न्यायालय से स्टे, फिर भी जमीन की कर दी रजिस्ट्री

Stay from court, still have registration of land
न्यायालय से स्टे, फिर भी जमीन की कर दी रजिस्ट्री
न्यायालय से स्टे, फिर भी जमीन की कर दी रजिस्ट्री



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। विवादित जमीनों पर हाईकोर्ट के स्टे के बाद भी पंजीयन विभाग में धड़ल्ले से रजिस्ट्री हो रही है। पिछले एक महीने में दूसरा मामला सामने आया है, जब रजिस्ट्री विभाग के उपपंजीयकों के खिलाफ कलेक्टर सौरव कुमार सुमन के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई है।
शिकायकर्ता राजकुमारी सोनी और सौरभ सोनी ने कलेक्टर को शिकायत करते हुए बताया कि लोनिया करबल स्थित जमीन का विवाद सालों से कोर्ट में चल रहा है। प्रकरण पेंडिंग होने की वजह से न्यायालय ने जमीन बिक्री पर रोक लगा रखी है, लेकिन पिछले दिनों रजिस्ट्री ऑफिस द्वारा उक्त जमीन की रजिस्ट्री कर दी गई। जबकि प्रकरण में अभी तक न्यायालय ने कोई फैसला नहीं सुनाया है। स्थगन आदेश जारी होने के बाद इस प्रकरण से रजिस्ट्री विभाग के अधिकारियों को पिछले दिनों अवगत भी करा दिया गया था, लेकिन उसके बाद भी उक्त जमीन की रजिस्ट्री कर दी गई। शिकायतकर्ता ने इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की है। इस मामले में जिला पंजीयक एसएस मेश्राम का कहना है कि यदि रजिस्ट्री गलत हुई तो आवेदक कोर्ट में चैलेंज करें। हमारे उप पंजीयक का काम पंजीयन विभाग की आय बढ़ाना है। रजिस्ट्री के ऐवज शासन के को लाभ दिलाने के लिए पंजीयन शुल्क भी वसूला गया है।

Created On :   8 Dec 2020 11:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story