आवारा श्वानों पर काबू नहीं पा सकी NMC, नसबंदी सेंटर का कार्य बिजली के अभाव में अटका

Sterilization center can not control stray dogs, NMC failure.
आवारा श्वानों पर काबू नहीं पा सकी NMC, नसबंदी सेंटर का कार्य बिजली के अभाव में अटका
आवारा श्वानों पर काबू नहीं पा सकी NMC, नसबंदी सेंटर का कार्य बिजली के अभाव में अटका

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में घूम रहे आवारा श्वानों की बढ़ती संख्या पर काबू पाने का मनपा का उद्देश्य सफल नहीं हो रहा है। मनपा ने सातारा की जिस संस्था को सोनेगांव में नसबंदी सेंटर चलाने का काम दिया, वहां बिजली नहीं होने से नसबंदी का काम शुरू नहीं हो सका है। मनपा ने एनजीओ के माध्यम से दिसंबर 2017 में जो सर्वे किया, उसमें आवारा व पालतू श्वानों की संख्या 90 हजार बताई गई थी। हर दिन 25 श्वानों की नसबंदी का टारगेट पूरा नहीं होने से श्वानों की संख्या बढ़ती जा रही है। मनपा की तरफ से हर दिन अधिकतम 4 श्वानों की ही नसबंदी की जा रही है। 

NMCकी योजना ऐसी थी
मनपा ने आवारा श्वानों के आतंक से शहरवासियों काे मुक्ति देने के लिए ज्यादा से ज्यादा नसबंदी सेंटर शुरू करने की योजना बनाई है। मनपा की योजना पिछले दो साल से परवान नहीं चढ़ पा रही है। मनपा की लाख कोशिशों के बावजूद शहर के 26 पशु चिकित्सक श्वानों की नसबंदी के लिए आगे नहीं आए। शहर के एनजीओ ने भी नसंबदी सेंटर शुरू करने में दिलचस्पी नहीं ली। सरकारी पशुचिकित्सालय ने भी आरोप लगने के बाद आवारा श्वानों की नसबंदी बंद कर दी। सातारा की वेट फार एनिमल संस्था ने श्वानों की नसबंदी में दिलचस्पी ली। मनपा ने उसे काम तो दे दिया, लेकिन सोनेगांव में जिस जगह सेंटर शुरू करना है, वहां अभी तक बिजली की व्यवस्था नहीं हो सकी है।  

अलग-अलग क्षेत्रों में सेंटर शुरू करने की योजना 
मनपा ने एनजीओ के माध्यम से दिसंबर 2017 में जो सर्वे किया था, उसके मुताबिक शहर में 75 हजार आवारा श्वान व 15 हजार पालतू श्वान हैं। भांडेवाड़ी में हर दिन अधिकतम 4 श्वानों की ही नसबंदी हो रही है। वर्तमान में आवारा श्वान कितने हैं, इसका जवाब मनपा के पास भी नहीं है। सातारा की जिस संस्था को काम दिया गया है, उसके माध्यम से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में नसबंदी सेंटर शुरू करने की योजना है। सोनेगांव का ही सेंटर अभी तक शुरू नहीं होने से उत्तर नागपुर में शुरू होनेवाले सेंटर की लांचिंग आगे बढ़ गई है। मनपा एक नसबंदी पर 700 रुपए शुल्क देती है। 

अगले सप्ताह तक लग जाएगा बिजली कनेक्शन
सोनेगांव में कमरा, कुर्सियां व पानी की व्यवस्था हो गई है। केवल बिजली कनेक्शन नहीं है और अगले सप्ताह तक वहां बिजली कनेक्शन (मीटर) लग जाएगा। इसके तुरंत बाद नसबंदी सेंटर शुरू हो जाएगा। इसके बाद इसी संस्था को उत्तर नागपुर में नसबंदी सेंटर चलाने को दिया जाएगा। शहर के कई क्षेत्रों में श्वान नसबंदी सेंटर शुरू करने है। एक दिन में 25 नसबंदी का टारगेट है। वर्तमान में नसबंदी की रफ्तार बेहद धीमी है। दिसंबर 2017 के बाद श्वानों की गणना नहीं हुई। वर्तमान में कितने श्वान है, इसका आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। ज्यादा से ज्यादा सेंटर शुरू कर अधिक से अधिक श्वानों की नसबंदी करने का मनपा का उद्देश्य है।
-डॉ. जी. महल्ले, पशुचिकित्सक मनपा

Created On :   24 Dec 2018 12:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story