गर्भवती का कर दिया नसबंदी ऑपरेशन, महिला का बिगड़ा स्वास्थ्य

Sterilization operation of pregnant women done in chhindwara
गर्भवती का कर दिया नसबंदी ऑपरेशन, महिला का बिगड़ा स्वास्थ्य
गर्भवती का कर दिया नसबंदी ऑपरेशन, महिला का बिगड़ा स्वास्थ्य

डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/सौंसर। छोटा परिवार-सुखी परिवार के नारे की सार्थकता के लिए सरकारी अस्पताल में नसबंदी ऑपरेशन कराना एक परिवार के लिए मुसीबत बन गया। पहली बार ऑपरेशन फेल हुआ दूसरी बार ऑपरेशन करने पर महिला का स्वास्थ्य बिगड़ गया। जांच पर पता चला की गर्भावस्था में ही नसबंदी कर दी गई। महिला की हालत लगातार खराब होती जा रही है। जब पति न्याय की गुहार लगाने एसडीएम कार्यालय पहुंचा तो उसे वहां संतोषजनक जबाब नहीं मिला।  

देवी निवासी दिनेश गुर्वे ने बताया कि 9 जनवरी 2018 को सौंसर सिविल अस्पताल में पत्नी का दूसरी बार नसबंदी ऑपरेशन कराया था। ऑपरेशन के बाद से उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। स्थानीय डॉक्टरों से उपचार का कोई असर नहीं हुआ तो वह पत्नी को नागपुर के एक निजी नर्सिंग होम लेकर गया। यहां जांच रिपोर्ट में बताया कि नसबंदी ऑपरेशन के दौरान उसकी पत्नी गर्भवती थी। पीड़ित परिवार ऑपरेशन के पूर्व गर्भावस्था की जांच में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई और इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग कर रहा है।  

पूर्व में फेल चुका है ऑपरेशन 
दिनेश ने दो पुत्रियों पर 2 अगस्त 2010 को सिविल अस्पताल में हुए शिविर में पत्नी का ऑपरेशन कराया था। यह ऑपरेशन फेल हो गया और 9 जुलाई 2012 को उसने पुत्र को जन्म दिया। नसबंदी के बाद भी संतान होने पर दिनेश ने इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की। विभाग ने नियमानुसार क्षतिपूर्ति राशि दी थी। 

जांच में गड़बडी  
दिनेश ने बताया कि जनवरी में सिविल अस्पताल में हुए नसबंदी शिविर में पत्नी का दोबारा ऑपरेशन किया गया। इस बार नसबंदी के दौरान जांच करने की बजाए ऑपरेशन कर दिया। पत्नी का स्वास्थ्य बिगडऩे से परिवार मानसिक रूप से परेशान हैं और उपचार के लिए आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। 

क्या कहते हैं अधिकारी 
अस्पताल में होने वाले शिविर में आपरेशन के दौरान यूपीटी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही ऑपरेशन किया जाता है। ऑपरेशन के दौरान प्रत्येक हितग्राही की सोनोग्राफी करना संभव नहीं है। ऑपरेशन फेल होने पर संबंधित परिवार क्षतिपूर्ति राशि का लाभ ले सकता हैं। 
(डॉ. एनके शास्त्री, बीएमओ सिविल अस्पताल)

 

Created On :   11 May 2018 7:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story