नकली दूध बनाने का गोरखधंधा, बड़े पैमाने पर मिलावट में काम आने वाली सामग्री जब्त- कीमत है 9 लाख रुपए
डिजिटल डेस्क, बीड। जिले के आष्टी स्थित संभाजी नगर इलाके में नकली दूध बनाने वाले गिरोह का भांडाफोड़ हुआ है। गुरुवार के दिन एक घर में पुलिस और खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने छापा मारा। इस दौरान नकली दूध तैयार करने वाला केमिकल, डिटर्जेंट, एसिड, पाउडर और केमिकल सहित 8 लाख 91 हजार रुपए की सामग्री बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार आटा चक्की के पास घर में नकली दूध तैयार करने वाला गोरखधंधा चल रहा था। आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन के सैयद इमरान हाश्मी ने सामग्री जब्त कर ली।
पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इस मामले में जंगदबा मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्टस के मालिक और एनसीपी जिला उपाध्यक्ष सतीष नागनाथ शिंदे और नंदु मेमाणे के खिलाफ आष्टी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया। डीवाईएसपी अभिजीत धाराशिवकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक हेमंत कदम, सहायक पुलिस निरक्षक विजय देशमुख, पुलिस उपनिरक्षक प्रमोद काले, पुलिस उपनिरीक्षक नामदेव धनवडे, महीला पुलिस कर्मी स्वाती मुंडे, पुलिस कर्मी प्रवीण क्षिरसागर, अमोल ढवले, भरत गुजर, शिवप्रकाश तवले, आकाश आडागले, सचिन पवल, रियाज पठान, सचिन कोलेकर, जिजा आरेकर, मर्जीना शेख, आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने मिलकर कार्रवाई को आंजाम दिया।
नकली दूध बनाने के बड़े रैकेट की संभावना
सुत्रों के अनुसार नकली दूध बनाने की सामग्री जब्त करने के मामले में नंदु मेमाणे को मौके पर से गिरफ्तार किया। इस मामले में सतीष नागनाथ शिंदे फरार हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ चल रही है, पुलिस को उम्मीद है कि बड़ा पर्दाफाश हो सकता है।
Created On :   16 March 2023 8:21 PM IST