रेत का अवैध उत्खनन कर किया जा रहा स्टॉक - नहीं हो रही कोई कार्रवाई खिरहनी घाट क्षेत्र का वीडियो हुआ वायरल

Stock being done by illegal mining of sand - no action is being taken; video of Khirni Ghat area went viral
रेत का अवैध उत्खनन कर किया जा रहा स्टॉक - नहीं हो रही कोई कार्रवाई खिरहनी घाट क्षेत्र का वीडियो हुआ वायरल
रेत का अवैध उत्खनन कर किया जा रहा स्टॉक - नहीं हो रही कोई कार्रवाई खिरहनी घाट क्षेत्र का वीडियो हुआ वायरल

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । रेत का अवैध खनन जिले में तेज गति से चल रहा है, इस संबंध में लगातार शिकायतें करने के बाद भी अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। बरगी विधानसभा के गाँव बढ़ैयाखेरा के खिरहनी घाट का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मनमाने तरीके से रेत निकालकर उसका स्टॉक किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि रेत निकालने और स्टॉक करने वाले लोगों का घाट कहीं और स्वीकृत है, लेकिन रेत खिरहनी घाट से निकाली जा रही है। इसका स्टॉक भी कोटवार की जमीन पर किया जा रहा है। इसकी शिकायतें भी की गईं लेकिन अब तक कोई कार्रवाई अधिकारियों ने नहीं की है। ग्रामीणों का आरोप है कि पूरा खेल अधिकारियों की मिलीभगत से बेखौफ चल रहा है।
कोटवार की शासकीय जमीन में हो रहा स्टॉक
नर्मदा के खिरहनी घाट से रेत निकालने के बाद डम्पर और ट्रैक्टरों से शासकीय जमीन पर रेत का स्टॉक किया जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह जमीन कोटवार की है, लेकिन कोई कुछ कह नहीं पाता है। इसी तरह जहाँ रेत निकालने का ठेका हुआ वहाँ से रेत न िनकालकर दूसरी जगह उत्खनन किया जा रहा है। जबकि रेत खनन करने वालों का यही कहना होता है कि खसरा नंबर 427 में वे रेत स्टॉक कर रहे हैं, जहाँ की उन्हें परमीशन है। जबकि यह जगह भण्डारण वाली जगह से 3 से 4 किलोमीटर दूर है। सरपंच सहित अन्य लोग अगर विरोध भी करते हैं, तो उन्हें धमकियाँ दी जाती हैं। जिस जगह का वीडियो वायरल हुआ है वहाँ बहुत ज्यादा रेत रखी है और ट्रैक्टर से रेत का स्टॉक किया जा रहा है और यहीं से रेत बाजार में बेचने भेजी जाती है।

Created On :   13 March 2021 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story