यातायात थाना से चुरा ले गए जप्तशुदा आटो - आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

Stolen auto from the police station - accused arrested within 24 hours
 यातायात थाना से चुरा ले गए जप्तशुदा आटो - आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार
 यातायात थाना से चुरा ले गए जप्तशुदा आटो - आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे थाना परिसर से आटो चुराने से भी बाज नहीं आए । ये तो गनीमत थी कि चोर अपने ही जाल में उलझ गया और पुलिस ने उसे दबोच लिया । इस संबंध में बताया गया है कि थाना प्रभारी ओमती  एस.पी.एस. बघेल ने बताया कि दिनॉक 17-11-19 को उप निरीक्षक दिनेश शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह थाना यातायात मे पदस्थ है। दिनॉक 16-11-19 को रानीताल चौक पर वाहन चैकिंग के दौरान  आटो क्रमांंक एमपी 20 आर 3496 के चालक ने  कोई  दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये तथा आटो को लॉक कर भाग गया था,  उपरोक्त आटो को क्रेन से उठवाकर मालवीय चौक यातायात थाना परिसर मे खडा करवाकर ,रोजनामचे मे रिपोर्ट अंकित की गयी थी । दिनॉक 17-11-19 को दोपहर 3 बजे रोजनामचा मुंशी प्रधान आरक्षक मुरारी पटेल ने फोन से सूचना दी कि थाना परिसर में जो आटो एमपी 20 आर 3496 खडी की गयी थी कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। उसी समय एक लडका अपनी एक्टीवा गाड़ी एमपी 20 एसआर 3015 को लेकर थाने से भागते समय गिर गया है, जिसको पकड़ लिया गया है ।  जिसने पूछताछ पर अपना नाम लकी गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी लाल कुआ हनुमानताल हाल सुहागी बताया एवं बताया कि आटो उसका दोस्त आशीष पटेल अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चुरा ले गया है।  रिपोर्ट पर धारा 379,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी लकी गुप्ता उम्र 30 वर्ष को अभिरक्षा लेते हुये सरगर्मी से तलाश करते हुये आटो चुराकर भागे  आरोपी आशीष पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी उपरेनगंज दीक्षितपुरा एवं आकाश अहिरवार उर्फ अक्की उम्र 32 वर्ष निवासी खिन्नी मोहल्ला  दमोहनाका को अभिरक्षा मे लेते हुये चुराया हुआ आटो बरामद करते हुये प्रकरण विवेचना मेंं लिया गया।  
 

Created On :   19 Nov 2019 7:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story