चोरी छिपे हाइवा में लोड हो रही थी रेत,मालाखुर्द की घटना 

Stolen haiva was loading sand, incident of Malakhurd
चोरी छिपे हाइवा में लोड हो रही थी रेत,मालाखुर्द की घटना 
चोरी छिपे हाइवा में लोड हो रही थी रेत,मालाखुर्द की घटना 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । लॉकडाउन के दौरान बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में ग्राम मालाखुर्द के पास जमा किए गए रेत स्टाक से चोरी छिपे  हाइवा में रेत भरकर ले जाए जाने की सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मारा तो रेत चोरी कर ले जाने वालों में भगदड़ मच गयी। मौके से हाइवा चालक व रेत लोड कर रहे मजदूर भाग निकले। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिना नंबर का हाइवा जिसमें रेत भरी को जब्त कर मामला दर्ज किया है। इस संबंध में बेलखेड़ा थाना प्रभारी निरूपमा पांडे ने बताया कि बीती रात पेट्रोलिंग के दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम मालाखुर्द के बाहर  लगे हुए रेत स्टाक से अवैध रूप से हाइवा में रेत परिवहन हेतु मजदूरों द्वारा भरी जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए तत्काल छापामारी की गयी तो मालाखुर्द गाँव के बाहर रेत के स्टाक पर मजदूरों के द्वारा एक हाइवा भरा जा रहा था। पुलिस को देखकर मजदूर एवं हाइवा का चालक मौके से भाग गए। 
रेत के स्टाक के पास से एक सफेद नीले रंग का हाइवा   जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नहीं था एवं सामने वाले काँच पर हिन्दी में पुष्पांजलि एवं पूँछ लिखा हुआ है  में आधी रेत भरी हुई खड़ा हुआ था। उक्त हाइवा को अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए पाए जाने से जब्त करते हुए हाइवा चालक के विरुद्ध धारा 188 भादवि एवं 53 म.प्र. गौण खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   4 May 2020 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story