पत्थर दिल मां... सडक़ किनारे फेंका नवजात

Stone hearted mother... Newborn thrown on the roadside
पत्थर दिल मां... सडक़ किनारे फेंका नवजात
कोतवाली पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल पत्थर दिल मां... सडक़ किनारे फेंका नवजात


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। अमानवीयता की हद पार कर एक पत्थर दिल मां ने अपने एक दिन के नवजात को सडक़ किनारे खुले में फेंक दिया। घटना शनिवार सुबह की है। गनीमत है कि यहां से गुजर रहे एक युवक की कपड़े में लपटे पड़े नवजात पर नजर पड़ गई। डायल-100 पर सूचना आते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर नवजात को उठाया और अस्पताल पहुंचाया। एसएनसीयू में भर्ती कर बच्चे को प्राथमिक इलाज दिया गया।  
एसआई रविन्द्र पवार ने बताया कि शनिवार सुबह लगभग 10.30 बजे सूचना मिली थी कि बैतूल बाइपास की रोटरी के समीप एक नवजात पड़ा हुआ है। एक दिन के नवजात को कपड़े में लपेटकर यहां फेंका गया था। बच्चे को जिला अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती किया गया है। इलाज के बाद नवजात की हालत सामान्य है।
35 डिग्री के तापमान में पड़ा रहा नवजात-
शनिवार सुबह लगभग 10.30 बजे नवजात सडक़ किनारे मिला। लगभग 35 डिग्री तापमान में नवजात खुले में पड़ा था। गनीमत है कि राहगीर की नजर उस पर पड़ गई। डॉक्टरों का मानना है कि इस भीषण गर्मी में कुछ देर और बच्चा खुले में पड़ा रहता तो उनकी जान को खतरा हो सकता था।

Created On :   16 April 2022 11:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story