रेप पीड़िता के घर पर पथराव, पुलिस ने असंज्ञेय प्रकरण दर्ज किया - आरोपी के दोस्तों और परिजन पर संदेह

Stone pelting at rape victims house, police registered a non-cognizable case
रेप पीड़िता के घर पर पथराव, पुलिस ने असंज्ञेय प्रकरण दर्ज किया - आरोपी के दोस्तों और परिजन पर संदेह
नागपुर रेप पीड़िता के घर पर पथराव, पुलिस ने असंज्ञेय प्रकरण दर्ज किया - आरोपी के दोस्तों और परिजन पर संदेह

डिजिटल डेस्क, नागपुर . दुष्कर्म पीड़िता के घर पर पथराव की खबर है। प्रकरण वापस लेने के लिए धमकाया जा रहा है। गिट्टीखदान थाने में शुक्रवार को असंज्ञेय प्रकरण दर्ज किया गया है। इससे क्रोधित सनातन रक्षक सेना की अध्यक्ष ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर सड़क पर उतर कर तीव्र आंदोलन छेड़ने की चेतावनी पुलिस प्रशासन को दी है। एयरफोर्स के जवान आदित्य धनराज साह ने 9 मई की दोपहर को मकान की छत पर किशोरी से दुष्कर्म किया था। प्रतिकार करने पर उसने किशोरी और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी थी। इस घटना में आरोपी आदित्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। घटना के बाद आरोपी के परिजनों ने पीड़ित परिवार को प्रकरण रफा-दफा करने के लिए सात लाख रुपए देने की पेशकश की थी, लेकिन पीड़ित परिवार सजा दिलाने की जिद पर अड़ा रहा। इस बीच, शनिवार को किसी ने पीड़िता के घर पर पथराव किया। इससे छत पर लगा सोलर पैनल टूट गया। संदेह है कि आरोपी के मित्र अथवा उसके किसी करीबी रिश्तेदार ने पीड़ित परिवार को डराने-धमकाने के उद्देश्य से यह किया है। प्रकरण के गंभीर होने के बावजूद इस इसमें असंज्ञेय प्रकरण दर्ज किया गया है। इससे क्रोधित सनातन रक्षक सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुरमा सिंह ने पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने सड़क पर उतर कर तीव्र आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है।

Created On :   15 May 2022 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story