- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली...
पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, दो की मौत, एक गंभीर

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। उमरेठ थाना क्षेत्र के गाजनडोह के समीप पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। मंगलवार सुबह हुए इस हादसे में चालक समेत एक नाबालिग मजदूर की मौत हो गई, वहीं एक अन्य मजदूर को गंभीर चोटें आई हंै, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि हेटी मार्ग पर स्थित खेत से निकले पत्थरों का ट्रैक्टर ट्रॉली से परिवहन किया जा रहा था। मंगलवार सुबह 11 बजे खेत से पत्थर भरकर निकला ट्रैक्टर ट्रॉली समेत अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे चालक प्रदुम्न पिता तुकाराम पवार (22) और मजदूर अर्जुन पिता गणेशलाल मवासी (16), दीपक पिता नारायण वनसार (17) दब गए थे। तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। रास्ते में चालक प्रदुम्न पवार की मौत हो गई। वहीं इलाज के दौरान दीपक पिता नारायण वनसार की मौत हो गई। गंभीर रुप से घायल अर्जुन वनसारे का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
दोनों मृतक थे इकलौते भाई-
गाजनडोह में रहने वाले दोनों मृतक घर के इकलौते भाई थे। बताया जा रहा है कि मृतक प्रदुम्न पवार तीन बहनों में एक भाई था। वहीं दीपक की दो बहनें है। दो युवकों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
बाइक और डायल-100 से पहुंचाया अस्पताल-
ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक समेत तीन लोगों को गंभीर चोटें आई थी। इनमें से एक घायल को राहगीरों ने बाइक से अस्पताल लाया। वहीं दो घायलों को डायल-100 से अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से चालक समेत एक मजदूर की मौत हो गई।
नाबालिगों से करा रहे मजदूरी-
हादसे का शिकार हुए ट्रैक्टर में चालक समेत दो मजदूर सवार थे। बताया जा रहा है कि दोनों ही मजदूर नाबालिग थे। इनमें से एक नाबालिग की मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत गंभीर है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
Created On :   24 Dec 2019 9:42 PM IST