पुलिस ने की कार्रवाई तो एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने जांच के लिए कमेटी बैठाई

Street dogs battle - Police took action then Animal Welfare Board set up committee to investigate
पुलिस ने की कार्रवाई तो एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने जांच के लिए कमेटी बैठाई
स्ट्रीट डॉग की गजब लड़ाई पुलिस ने की कार्रवाई तो एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने जांच के लिए कमेटी बैठाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक महिला द्वारा श्वान की देख-रेख करने पर उसके पड़ोसियों ने पुलिस में शिकायत कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी महिला पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर डाली। बात जिला प्राणी क्लेश प्रतिबंधात्मक समिति की सदस्य करिश्मा गलानी तक पहुंची तो उन्होंने इसकी जानकारी एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया को दी। अब एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया ने महाराष्ट्र एनिमल वेलफेयर बोर्ड को एक समिति गठित कर मामले की जांच करने का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार, सीपीडब्ल्यूडी क्वार्टर में रहनेवाली एक महिला वर्षों से परिसर में रहने वाले चार स्ट्रीट डॉग की देख-रेख करती है। वह इन्हें खाना खिलाती है। औषधि-उपचार भी करती है, लेकिन फ्लैट में रहने वाले महिला व उसके पति को इसके लिए बार-बार परेशान करते हैं। आहत होकर महिला के पति ने श्वान को जंगल में छोड़ दिया। जानकारी मिलते ही करिश्मा गलानी के प्रयासों से गिट्‌टीखदान पुलिस को जानकारी देकर श्वान को वापस लाया गया। पड़ोसियों ने महिला पर संबंधित पुलिस थाने में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करा दी। अब एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया ने 6 सदस्यों की टीम बनाकर इस संदर्भ में जांच के निर्देश दिए हैं। कमेटी में वेटरिनरी ऑफिसर से लेकर पशु संवर्धन टीम व सामान्य नागरिक रहेंगे। 

Created On :   24 Oct 2021 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story