- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आवारा कुत्तों ने मचाया आतंक,...
आवारा कुत्तों ने मचाया आतंक, परेशानी में रहवासी
डिजिटल डेस्क, खापरखेड़ा. घनी आबादी वाला क्षेत्र है। जहां अनेक समस्याओं के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है। क्षेत्र में बढ़ती आवारा श्वानों की तादाद, सुअरों के झुंड बेखौफ रास्ते गली-मोहल्लों में मंडराते रहते हैं। फेंके हुए अनाज को खाने के चक्कर में रास्ते पर टूट पड़ते हैं। जिसके चलते कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। वहीं आवारा पशुओं के काटने की कई वारदात भी हो चुकी है। समस्या को लेकर संबंधित विभाग को कई बार अवगत कराने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। आवारा मवेशियों की बढ़ती तादाद से वार्डों में गंदगी का आलम छाया हुआ है। वहीं आवाजाही के दौरान राहगीरों में भय का माहौल बना हुआ है। श्वानों की नसबंदी को लेकर पंचायत ने अब तक कोई गंभीरता नहीं दिखाई है। जबकि पूर्व पशुपालन मंत्री रहे क्षेत्र के विधायक सुनील केदार ने नागपुर महानगर पालिका को श्वानों की नसबंदी के लिए निधि देने का आश्वासन दिया था, लेकिन जिले के ग्रामीण इलाकों को लेकर निधि का कोई प्रावधान नही किया गया। जल्द ही उचित उपाय योजना करने की मांग नागरिक कर रहे हैं।
Created On :   11 Sept 2022 5:01 PM IST