300 गांवों के स्ट्रीट लाइट बंद, महावितरण ने काटे कनेक्शन

Street lights of 300 villages turned off, Mahavitaran cut the connection
300 गांवों के स्ट्रीट लाइट बंद, महावितरण ने काटे कनेक्शन
बिल बकाया 300 गांवों के स्ट्रीट लाइट बंद, महावितरण ने काटे कनेक्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्ट्रीट लाइट का बिल बकाया रहने पर महावितरण ने ग्राम पंचायतों में कनेक्शन काटने की मुहिम छेड़ दी है। फिलहाल, जिले के 300 गांवों में बिजली  कनेक्शन काटे जाने से इन गांवों की स्ट्रीट लाइट बंद है। सरकारी भ्रम के चलते गांवों में अंधेरा छा जाने का सरपंच सेवा महासंघ ने आरोप लगाया है। महावितरण की बिजली कनेक्शन काटने की मुहिम पर रोक लगाने तथा जिन गांवों के कनेक्शन काटे गए हैं, उसे पूर्ववत बहाल करने की ऊर्जा मंत्री तथा सरकार से मांग की गई है।

महावितरण मानने को तैयार नहीं

सरपंच सेवा महासंघ का प्रतिनिधिमंडल ऊर्जा मंत्री डॉ. नितीन राऊत से मिला। 15 नवंबर 2021 के शासन निर्णय का हवाला देकर ग्राम पंचायतों के स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन काटने की मुहिम बंद करने की मांग की। ग्राम विकास विभाग ने शासन निर्णय में ग्राम पंचायतों के स्ट्रीट लाइट का बिल भुगतान करने जिला परिषद को अनुदान अदा करने के निर्देश दिए थे। महावितरण को शासन निर्णय से अवगत कराने के बाद भी मानने के लिए तैयार नहीं है। ऊर्जा मंत्री से शासन निर्णय पर अमल कर ग्राम पंचायतों की बजली आपूर्ति पूर्ववत करने की महावितरण को सूचना देने का सरपंच सेवा महासंघ अध्यक्ष प्रांजल वाघ तथा महासचिव मनीष फुके अनुरोध किया है। ऊर्जा मंत्री के अतिरिक्त जिलाधिकारी आर. विमला, जिप सीईओ योगेश कुंभेजकर, महावितरण के अधीक्षक अभियंता को मांग का ज्ञापन सौंपा गया।

सितंबर 2021 तक 147 करोड़ बकाया : जिले की 768 ग्राम पंचायतों के स्ट्रीट लाइट तथा जलापूर्ति योजना के बकाया बिल की रकम ब्याज और दंड के साथ 147 करोड़ रुपए बताई जाती है। जिला परिषद के माध्यम से जनवरी 2022 में ग्राम विकास विभाग के पास रिपोर्ट भेजी गई है।
पहली किस्त 3 करोड़, 81 लाख प्राप्त : ग्राम पंचायतों के स्ट्रीट लाइट का बकाया बिल भुगतान करने सरकार से पहली किस्त 3 करोड़, 81 लाख, 40 हजार 870 रुपए जिला परिषद को प्राप्त हो चुकी है। जिला परिषद ने पंचायत समिति को रकम भेज दी। उसमें से कुछ ग्राम पंचायतोें के बिल भुगतान किए जाने की जानकारी मिली है।  

सरकार को अवगत कराया

योगेश कुंभेजकर, सीईओ, जिला परिषद के मुताबिकबकाया रकम की रिपोर्ट जिला परिषद से सरकार को भेजी जा चुकी है। महावितरण ने ग्राम पंचायतों के कनेक्शन काटने की मुहिम शुरू की है। सरकार को अवगत कराया गया है।

तत्काल भुगतान करें

मनीष फुके, महासचिव, सरपंच सेवा महासंघ के मुताबिक बिजली बिल बकाया बढ़ने के कारण जिले के 300 से अधिक गांवों का बिजली कनेक्शन कट किया गया है। 29 नवंबर 2021 के शासन निर्णय के अनुसार ग्राम विकास विभाग को चाहिए कि वह  ग्राम पंचायतों के स्ट्रीट लाइट का बिल तत्काल महावितरण को अदा करे।

Created On :   5 Jun 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story