दैनिक भास्कर का उपक्रम: सोशल अवेयरनेस के लिए नुक्कड़ नाटक 

street show by Dainik Bhaskar For social awareness
दैनिक भास्कर का उपक्रम: सोशल अवेयरनेस के लिए नुक्कड़ नाटक 
दैनिक भास्कर का उपक्रम: सोशल अवेयरनेस के लिए नुक्कड़ नाटक 

डिजिटल डेस्क,नागपुर।   ‘दैनिक भास्कर’ द्वारा सोशल अवेयरनेस को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें कृष्णन क्रिएशन की 6 सदस्यीय टीम ने प्ले करके सामाजिक संदेश दिया। नुक्कड़ नाटक तीन मुद्दों,  बेटी बचाओ, स्वच्छता अभियान तथा ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करने पर आधारित रहा। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर नुक्कड़ नाटक किया गया, जिसमें टेकानाका चौक, नारा नारी रोड बुद्ध विहार, मानस चौक, पाटनकर चौक तथा इंदोरा चौक शामिल है। नुक्कड़ नाटक में शुभम बेलेकर, किशोर येलने, प्रणीत शेगांवकर, अभिषेक रोडे तथा रोहित ठाकरे ने रोल प्ले किया।

शराब पीकर नहीं चलाना गाड़ी
रोशन वासिनक ने बताया कि दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक में हमारी पूरी टीम ने समाज में जागरूकता फैलाने के लिए कई तरह के प्ले किए। लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं। शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं। हेलमेेट भी नहीं लगाते हैं। कई बार इससे जान भी गई है, इसलिए ट्रैफिक नियमों का सभी को पालन करना चाहिए। साथ ही सिग्नल नहीं तोड़ना चाहिए। कहीं जाना हो तो समय से पहले घर से निकलें। तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर दुर्घटना होने का भय होता है। 

गंदगी से बढ़ रहीं बीमारियां
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में स्वच्छता के लिए भी प्ले किया गया, जिसमें टीम के मेम्बर्स ने लोगों को स्वच्छता के बारे में बताया और यह संदेश दिया कि, सभी को अपने आस-पास हमेशा स्वच्छता रखनी चाहिए, ताकि बीमारियां न फैलें। देश में सबसे ज्यादा बीमारियां गंदगी से ही फैलती हैं । अगर कोई कचरा कर रहा है, तो उसे राेकें और फिर भी न माने तो खुद ही आगे बढ़कर उस परिसर को स्वच्छ करें। 

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
नुक्कड़ नाटक में आज के ज्वलंत मुद्दे को भी उठाया गया, जिसमें बेटी बचाओ तथा पढ़ाओ पर भी जोर दिया गया। बेटियों की संख्या लगातार घटती जा रही है, जो बहुत बड़ा विषय है। जो लोग बेटियों को आगे नहीं पढ़ने देते उनको उच्च पदों पर आसीन महिलाओं का उदाहरण दिया कि उन्होंने हमारे देश का नाम रोशन िकया है। इसलिए बेटी बचाने तथा पढ़ाने पर सभी को ध्यान देना चाहिए।
 

Created On :   7 Feb 2018 2:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story