हवाई अड्‌डे की प्रक्रिया लंबी होने से यात्रियों पर तनाव, डीजीसीए ने कहा - क्रू मेंबर को दें प्रशिक्षण

Stress on passengers due to prolonged airport process, DGCA said - train to crew members
हवाई अड्‌डे की प्रक्रिया लंबी होने से यात्रियों पर तनाव, डीजीसीए ने कहा - क्रू मेंबर को दें प्रशिक्षण
हवाई अड्‌डे की प्रक्रिया लंबी होने से यात्रियों पर तनाव, डीजीसीए ने कहा - क्रू मेंबर को दें प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना के कारण विमानतल पर यात्रियों को प्रवेश द्वार से विमान में बैठने तक की प्रक्रिया धीमी हो गई है। जिससे उसमें लगने वाला समय बढ़ गया है। ऐसे में विमान में यात्रा करने वाले यात्रियों में तनाव बढ़ता दिखाई दे रहा है, क्योंकि विमान में अनियंत्रित होकर कई बार मॉस्क निकाल देते हैं। इस प्रकार की परिस्थितियों से निपटने के लिए नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) वर्तमान में संचालित घरेलू उड़ानों के क्रू मेंबर को प्रशिक्षण देने को कहा जिससे इस तरह की समस्याओं से निपटा जा सके।

यह आती है समस्या

यात्री को विमानतल में प्रवेश के पहले से ही लाइन लगानी पड़ती है। टिकट और पहचान पत्र जांचने के बाद उसको अंदर प्रवेश दिया जाता है। यहां लगेज और बोर्डिंग होने के बाद फिर सिक्योरिटी की लाइन में लगना पड़ता है। उसके बाद वेटिंग हॉल में जाने की अनुमति मिलती है। कोरोना के कारण इन सारी प्रक्रियाओं का समय पहले ही बढ़ गया है। इससे मॉस्क, फेस शील्ड और गलब्ज आदि पहने हुए यात्रियों को कई बार असहज महसूस होने लगता है और वह विमान में पहुंचने के बाद या बीच में उसे हटा देता है।

डीजीसीए ने यह कहा

यात्री विमान में लगातार मॉस्क लगाने से इंकार कर देते हैं।
विमानतल पर प्रक्रिया में अधिक समय लगने से उन पर तनाव बढ़ रहा है इससे विमान में बैठने पर विवाद की आशंका है।
डिस्टेंसिंग और हेल्थ स्क्रीनिंग में यात्रियों के आवागमन में धीमा होने से समस्या हो सकती है।
संक्रमण का डर यात्रियों में विवाद का कारण हो सकता है।

इनका कहना है

वरिष्ठ संचालक, विमानतल एम.ए. आबिद के मुताबिक हमारे यहां फिलहाल इस प्रकार का मामला सामने नहीं आया है। यात्रियों के आवागमन की प्रक्रिया को नियमानुसार पूरा किया जा रहा है। अब तक हमें इस प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई।

Created On :   26 Jun 2020 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story