अधिकारियों के दबाव से तनावग्रस्त सहायक भू अभिलेख अधिकारी ने किया सोसाइड, परिजनों ने लगाए आरोप

Stressed by the pressure of the officers, the assistant land records officer made the suicide
अधिकारियों के दबाव से तनावग्रस्त सहायक भू अभिलेख अधिकारी ने किया सोसाइड, परिजनों ने लगाए आरोप
अधिकारियों के दबाव से तनावग्रस्त सहायक भू अभिलेख अधिकारी ने किया सोसाइड, परिजनों ने लगाए आरोप

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। निलंबित सहायक भू-अभिलेख अधिकारी प्रवीण मरावी पिता ब्रेशमोहन मरावी (37) निवासी नरसिंहपुर नाका छिंदवाड़ा ने गुरुवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। गंभीर अवस्था में परिजनों ने रात करीब 9 बजे उसे शहर के विवेकानंद परिसर में स्थित  एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौजूद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचाते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। इधर घटना की सूचना मिलते ही एडीएम राजेश शाही, एसडीएम अतुल सिंह, ट्राइबल एसी एनएस बरकड़े मौके पर पहुंच गए थे। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया कि संज्ञान में आते ही एएसपी व अन्य अधिकारियों को मौके पर भेजा गया। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है। घटना स्थल की जांच भी की जा रही है।
मृतक की बहन ने लगाए गंभीर आरोप
मृतक निलंबित भू अभिलेख अधिकारी प्रवीण मरावी की बहन अधिवक्ता वर्षा परते ने अस्पताल में इलाज के दौरान व मृत्यु के पश्चात गंभीर आरोप लगाए हैं। वर्षा के मुताबिक उसका भाई पिछले कुछ महीनों से तनाव में था। वरिष्ठ अधिकारी उस पर किसी बात को लेकर दबाव बना रहे थे। तनाव के चलते वह माइग्रेन का शिकार हो गया था। तनाव के चलते ही उसने सोसाइड किया।
इनका कहना...
सहायक भू-अभिलेख अधिकारी प्रवीण मरावी 4 माह से बिना पूर्व सूचना के कार्य से अनुपस्थित थे। इनको बुलाने के लिए कर्मचारी भी भेजे गए, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए। कार्य में लगातार लापरवाही सामने आने पर उन्हें निलंबित किया गया था। कार्रवाई से पूर्व प्रशासनिक प्रक्रिया अपनाई गई थी।
- डॉ श्रीनिवास शर्मा, कलेक्टर
 

Created On :   20 Dec 2019 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story