- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बोरवेल खुला मिला तो होगी कड़ी...
बोरवेल खुला मिला तो होगी कड़ी कार्रवाई
By - Bhaskar Hindi |13 Dec 2022 9:11 AM IST
शहडोल बोरवेल खुला मिला तो होगी कड़ी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले में बोरवेल खनन के बाद खुला छोड़ा गया तो कड़ी कार्रवाई होगी। बैतूल की घटना के बाद कलेक्टर वंदना वैद्य ने बोरवेल खननकर्ताओं को सूचना जारी कर उचित इंतजाम करने कहा है। जिले में बोरवेल खनन का काम करने वाले ज्ञानी प्रसाद गुप्ता पांडव नगर, वी गणेश सिंहपुर रोड शहडोल, देवेन्द्र मिश्रा ब्यौहारी, विजय सक्सेना शहडोल, वेक्टा चलम एस सिंहपुर रोड, अशोक कुमार चतुर्वेदी बरही कटनी, अरुणाचलम सिंहपुर रोड, रंगा स्वामी सिंहपुर रोड, रवि पटेल ब्यौहारी, दिलीप पटेल ब्यौहारी व चन्द्रप्रकाश पटेल ब्यौहारी से कहा गया है कि नौ मीटर से कम केसिंग पाइप न डाली जाए। किसी भी स्थिति में नलकूप खुला ना छोड़ा जाए। किसी बोरवेल में हादसा होने पर संबंधित के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   13 Dec 2022 2:41 PM IST
Next Story