आचार संहिता पालन की सख्त हिदायत, चुनावी खर्च का ब्योरा हर दिन देना होगा

Strict instructions to follow code of conduct, details of election expenses will have to be given every day
आचार संहिता पालन की सख्त हिदायत, चुनावी खर्च का ब्योरा हर दिन देना होगा
 नागपुर आचार संहिता पालन की सख्त हिदायत, चुनावी खर्च का ब्योरा हर दिन देना होगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चुनाव निरीक्षक डॉ. माधवी खोड़े, चवरे ने नागपुर स्थानीय प्राधिकारी मतदार संघ के लिए हो रहे चुनाव पर अधिकारी, उम्मीदवार-उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुनाव संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए। आदर्श आचार संहिता का सभी को हर हाल में  पालन करना होगा। चुनाव आयोग के  निर्देशानुसार तय प्रारूप में हर दिन की जानकारी पेश करने की सूचना की।  हर दिन चुनाव पर होनेवाले खर्च का ब्यौरा उम्मीदवार को जमा करना है। बैठक में जिलाधीश विमला आर., निवासी उपजिलाधीश डॉ. सुजाता गंधे, विशेष शाखा के पुलिस उपायुक्त बसवराज तेली, नागपुर ग्रामीण के अपर पुलिस अधीक्षक राहुल माकणीकर, तहसीलदार राहुल सारंग, तहसीलदार नीलेश काले, नायब तहसीलदार सोनाली वाघ व उम्मीदवारों के  प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

जिले में 15 मतदान केंद्र

10 दिसंबर को हो रहे चुनाव के लिए जिले में 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। महानगरपालिका क्षेत्र में दो  व ग्रामीण में 13 मतदान केंद्र हैं। शहर में तहसील कार्यालय, नागपुर शहर कक्ष क्रमांक 2 आैर तहसील कार्यालय, नागपुर शहर कक्ष क्रमांक 4 शामिल हैं। ग्रामीण में नागपुर ग्रामीण तहसील कार्यालय, नरखेड़, काटोल, सावनेर, रामटेक, कामठी, कलमेश्वर, उमरेड, मौदा आैर पारशिवनी तहसील कार्यालय में व  कन्हान-पिंपरी, बुटीबोरी और वानाडोंगरी नगर परिषद कार्यालय के कक्ष क्रमांक 1 में मतदान केंद्र रहेगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन  अधिकारी विमला आर. ने दी। 

चुनाव निरीक्षक डॉ. माधवी खोडे-चवरे का कार्यालय रविभवन काटेज क्रमांक 2 में बनाया गया है। चुनाव निरीक्षक  हर दिन दोपहर 12 से 1 बजे तक कार्यालय में  उपस्थित रहेंगी। उनका संपर्क क्रमांक 9420513821 है।

Created On :   28 Nov 2021 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story