हाईकोर्ट और जिला अदालत में हड़ताल, वकीलों ने नहीं की पैरवी 

धरना दे रहे वकीलों की गिरफ्तारी का विरोध  हाईकोर्ट और जिला अदालत में हड़ताल, वकीलों ने नहीं की पैरवी 

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । हाईकोर्ट और जिला अदालत में आज वकीलों की हड़ताल रही। वकीलों ने आज अदालतो में पैरवी नहीं की। यह प्रतिकार जिला अदालत जबलपुर के गेट नंबर एक पर मंगलवार को धरना दे रहे वकीलों की गिरफ्तारी के विरोध में किया गया। स्टेट बार कौंसिल के सचिव प्रशांत दुबे ने बताया कि जिला अदालत, जबलपुर के गेट नंबर एक से अधिवक्ताओं व उनके वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस वजह से वकील परेशानी अनुभव कर रहे थे। लिहाजा, पूर्व में जिला सत्र न्यायाधीश को पत्र सौंपा गया। लेकिन उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया गया। इसी से आक्रोशित होकर मंगलवार, पांच अक्टूबर को जबलपुर के वकील जिला अदालत के गेट नंबर एक पर एकित्रत होकर शांतिपूर्वक धरने पर बैठ गए। इसके बावजूद जिला अदालत प्रशासन के इशारे पर जिला पुलिस ने वकीलों को जबरन धरने से उठाने की कोशिश शुरू कर दी। जब वकील नहीं माने तो उनको गिरफ्तार किया जाने लगा। वकीलों ने बढ़-चढ़कर अपनी गिरफ्तारी दी। इसी के साथ बार और बेंच के बीच पिछले कुछ दिनों से निर्मित तनातनी के हालात और भी तनावपूर्ण हो गए। स्टेट बार उपाध्यक्ष आरके सिंह सैनी, को-चेयरमैन मनीष तिवारी, अहादुल्ला उस्मानी व शैलेंद्र वर्मा ने कहा है कि न्यायाधीशो द्वारा वकीलों के खिलाफ लगातार अमर्यादित टिप्पणी की जा रही है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन और सदस्यों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का जल्द हल नहीं निकला तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
 

Created On :   7 Oct 2021 8:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story