- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रीवा शटल, इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने...
रीवा शटल, इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की पुरजोर मांग
डिजिटल डेस्क जबलपुर । लॉकडाउन के अनलॉक होने के बाद दिल्ली और भोपाल के लिए गाडिय़ाँ तो चल पड़ीं, लेकिन लोकल यात्रियों की परेशानियों की ओर रेल प्रशासन ने ध्यान ही नहीं दिया, जिसकी वजह से जबलपुर से रूटीन सफर करने वाले रीवा और इटारसी रूट के यात्री परेशान हैं। वे चाह कर भी अपनी नौकरी और व्यापार के लिए एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे अप-डाउन करने वाले यात्रियों ने पश्चिम मध्य रेल प्रशासन से जबलपुर से रीवा के बीच शटल चालू करने की माँग की है, वहीं जबलपुर से इटारसी के बीच फास्ट ट्रेन चलाने पर जोर दिया है ताकि नौकरी और व्यवसाय करना सहज हो सके। इसी के साथ यात्रियों ने जबलपुर के दोनों सांसदों और विधायकों से भी लोकल लेवल पर ट्रेनों का संचालन करने की आवाज रेल मंत्रालय तक पहुँचाने की माँग की है, जिसकी सुनवाई से बड़ी संख्या में यात्रियों को राहत मिल सकती है। इंटरसिटी ट्रेन का संचालन भी ठप्प होने से यात्री परेशान हैं।
बड़ी संख्या में यात्रियों को मिलेगी राहत
यात्रियों का कहना है कि समय की माँग को देखते हुए जबलपुर से रीवा शटल को शुरू कर दिया जाना चाहिए ताकि कटनी और सतना जाने वाले यात्रियों को राहत मिल सके, जो अभी तक एक अदद ट्रेन को तरस रहे हैं। वहीं नौकरीपेशा और छोटे व्यापारियों ने अपनी जीविका चलाने के लिए जबलपुर से इटारसी के बीच फास्ट ट्रेन चलाने की माँग की है, ताकि गाडरवारा, नरसिंहपुर, करेली आदि के छोटे व्यापारी ट्रेन से जबलपुर आ और जा सकें। ऐसे में कोविड-19 की वजह से प्रभावित हो रहे कारोबार को भी संजीवनी मिल सकती है। वर्तमान में केवल आर्थिक रूप से सम्पन्न लोग ही निजी वाहनों से एक जगह से दूसरी जगह सफर कर पा रहे हैं।
Created On :   18 Jun 2020 2:36 PM IST