- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- आधी कीमत पर बाइक दिलाने का लालच...
आधी कीमत पर बाइक दिलाने का लालच देकर ऐठें रुपए

शिकायत लेकर थाने पहुंचा पीडि़त, इस तरह के कई मामले आ रहे सामने
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना।आधी कीमत में नई बाइक दिलाने का झांसा देकर एक कंपनी के प्रमोटर लोगों से रुपए ऐंठ रहे है। महज 28 हजार रुपए जमा करने पर नई बाइक दिलाने और बाइक की शेष राशि कंपनी द्वारा भरने का झांसा देकर दर्जनों लोगों से रुपए ऐठें गए है। लोगों का रुपए लेकर कंपनी और उसके प्रमोटर फरार हो चुके है। अब लोगों से फाइनेंस कंपनी बाइक छीनकर ले जा रही है। बाइक और रुपए गंवाने के बाद अब लोग पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे है। पीडि़तों की शिकायत पुलिस ने जांच में लिया है।
संतोषी माता वार्ड निवासी विनोद श्यामूजी लबाड़े ने पुलिस को शिकायत में बताया कि एमपीएल स्कूल के सामने एक बिल्डिंग में चल रही टीजे महालिन परिवार इंटनेशनल प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के बिजनेस प्रमोटर राजेश दहाट, साहिल शेख और जगदीश पाटिल ने कंपनी का प्लान समझाया था। उन्होंने कहा था कि 28 हजार रुपए जमा करने पर टीवीएस कंपनी की बाइक दिलाएंगे। बाइक की शेष राशि फाइनेंस कंपनी को हमारी कंपनी भरेगी। उनके झांसे में आकर मैंने 28 मार्च 2019 को 26 हजार रुपए जमा कराए और टीवीएस एक्सल-100 आईटीएस बाइक ले ली थी। बीती 31 जनवरी को टीवीएस फाइनेंस के प्रतिनिधि उनकी बाइक लेकर चले गए। पूछताछ में सामने आया कि टीजे महालिन के प्रमोटरों ने बाइक की शेष राशि फाइनेंस कंपनी में जमा ही नहीं कराई। जिसके कारण यह बाइक सीज कर ली गई है। जब टीजे महालिन के प्रमोटरों से संपर्क किया तो उन्होंने 10 फरवरी को राशि लौटाने की बात कही थी। अब प्रमोटर न तो रुपए लौट रहे है और न ही बाइक। बताया जा रहा है कि टीजे महालिन परिवार की स्कीम के तहत क्षेत्र के कई लोगों ने बाइकें खरीदी है। अब फाइनेंस की राशि जमा न होने से उनकी बाइक भी सीज की जा रही है।
Created On :   13 Feb 2020 4:47 PM IST