पुणे के लिए एसटी की चलेंगी 5 स्पेशल बसें

STs 5 special buses will run for Pune
पुणे के लिए एसटी की चलेंगी 5 स्पेशल बसें
यात्रियों को राहत पुणे के लिए एसटी की चलेंगी 5 स्पेशल बसें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुणे से नागपुर के लिए एसटी महामंडल ने प्रतिदिन 3 से ज्यादा स्पेशल बसें चलाई हैं। अभी पुणे वापसी करने के लिए महामंडल की ओर से 2 नियमित व यात्रियों की संख्या के अनुसार 5 बसें प्रतिदिन स्पेशल चलाने की तैयारी है। पुणे में नागपुर के काफी लोग नौकरी, शिक्षा, व्यवसाय के कारण रहते हैं। ऐसे में दिवाली, होली आदि बड़े त्योहारों के समय वह अपने घर आवागमन करते हैं। ऐसे में ट्रेनों, बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है, जिससे लोगों को ट्रेन या बसों में जगह नहीं मिलती है। इसका फायदा निजी बस संचालक उठाते हैं और किराया मनमाना वसूलते हैं। इस बार दिवाली के 3 दिन पहले से पुणे से नागपुर आने वाले यात्रियों के लिए बसें चलाई गई थीं। प्रतिदिन 3 बसें चलाई गईं। अब भाईदूज के बाद इनकी पुणे के लिए वापसी होगी। ऐसे में एसटी महामंडल की ओर से पुणे के लिए भी 5 स्पेशल बसों की तैयारी की गई है। नियमित बसों की बात करें, तो नागपुर से पुणे जाने के लिए कुल 2 बसें हैं, जो कि सुबह व दोपहर में चलती हैं। इसके अलावा स्पेशल बसों की बुकिंग अभी से शुरू कर दी गई है। यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद कुल 5 स्पेशल बसें चलाई जाने वाली हैं।

Created On :   6 Nov 2021 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story