स्टूडेंट पुलिस कैडिट योजना - 40 छात्र/छात्राओं को पुलिस कन्ट्रोलरूम का भ्रमण कराया , दिए गए प्रमाण पत्र

Student Police Cadet Scheme - 40 students were taken to the police control room, certificates were given
स्टूडेंट पुलिस कैडिट योजना - 40 छात्र/छात्राओं को पुलिस कन्ट्रोलरूम का भ्रमण कराया , दिए गए प्रमाण पत्र
3 साल में 2 बैच को प्रशिक्षित किया जाना है स्टूडेंट पुलिस कैडिट योजना - 40 छात्र/छात्राओं को पुलिस कन्ट्रोलरूम का भ्रमण कराया , दिए गए प्रमाण पत्र

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  पुलिस अधीक्षक ने आज दोपहर 1 : 00 बजे  स्टूडेंट पुलिस कैडिट योजना के तहत चयनित  शासकीय पंडित लज्जा शंकर झा, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्योहारबाग के 40 छात्र/छात्राओं को पुलिस कन्ट्रोलरूम  का भ्रमण कराया । सभी छात्र/छात्राओं को पुलिस कन्ट्रोलरूम  में संचालित होने वाली सभी यूनिट का भ्रमण एवं यूनिट के द्वारा किये जाने वाले कार्यो के सम्बध में जानकारी देते हुये शहर की सी.सी.टी.व्ही कैमरा के माध्यम से किस प्रकार मॉनीटरिंग की जाती है तथा वायरलैस सैट एवं 100 डायल किस प्रकार काम करता है की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया प्रमाण पत्र दिए गए।  नोडल अधिकारी अति.पुलिस अधीक्षक शहर  दक्षिण /अपराध गोपाल खाण्डेल,  ने जानकारी देते हुये बताया कि स्टूडेंट पुलिस कैडिट (एस.पी.सी.) योजना का शुभारंभ 21 जुलाई 2018 को केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार के द्वारा गुरूग्राम (हरियाणा ) में किया गया था। मंत्रालय के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश में भी लागू की गयी है, यह योजना केन्द्र द्वारा प्रायोजित होकर केवल शासकीय स्कूल के विद्यार्थियो के लिये बनायी गयी है, जिसकी अवधि 3 वर्ष के लिये है, 3 साल में 2 बैच को प्रशिक्षित किया जाना है। इस योजना के अंन्तर्गत शिक्षण सत्र में प्रत्येक माह मे कम से कम 1 घंटे पुलिस कैडिट्स को निर्धारित विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा एंव चर्चा की जायेगी तथा आउंट डोर प्रशिक्षण भी माह मे कम से कम 2 बार दिया जायेगा। जबलपुर जिले मे योजना को कियान्वित करने के लिये 15 शासकीय स्कूलों का चयन किया गया है,  प्रत्येक चयनित स्कूल को 50 हजार रूपये प्रतिवर्ष दिये जाते हैं, जिसमे 16 हजार रूपये प्रशिक्षण हेतु, उपकरण क्रय करने के लिये, 24 हजार रूपये आउट डोर गतिविधियों के लिये तथा 5 हजार रूपये प्रशिक्षण एवं आकस्मिक कार्य के लिये विभाजित किये गये है।
 प्रथम चरण मे यह योजना प्रदेश मे 456 स्कूलो में प्रारम्भ की गयी है। प्रत्येक स्कूल से आठवीं-नवमीं में अध्यनरत  20-20 छात्र-छात्राओं का चयन कर सम्मलित किया गया है। अंत में पुलिस अधीक्षक जबलपुर के निर्देशानुसार पास आउट हो चुके उपरोक्त दोनों स्कूलो के 40 छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जबलपुर रोहित काशवानी (भा.पु.से.) एवं अति.पुलिस अधीक्षक शहर  दक्षिण /अपराध गोपाल खाण्डेल द्वारा प्रमाण पत्र दिये गये।
 

Created On :   22 Oct 2021 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story