- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पढ़ाई ठीक से नहीं होने पर तनाव में...
पढ़ाई ठीक से नहीं होने पर तनाव में था विद्यार्थी, घर पर लगाई फांसी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मासूम विद्यार्थी ने फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। वाकया मंगलवार को दिनदहाड़े अजनी थानांतर्गत हुआ। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि पढ़ाई के तनाव में उसने आत्मघाती कदम उठाया है। घटित प्रकरण को लेकर नया मोबाइल खरीदकर नहीं देने से भी आत्मघाती कदम उठाए जाने की परिसर में चर्चा रही। इस बीच प्रकरण को आकस्मिक मृत्यु के तौर पर दर्ज िकया गया है। जूना बाबूलखेड़ा स्थित वसंत नगर निवासी यशवंत पांडे निजी काम करता है। उन्हें तीन बच्चे हैं। उनमें से अमृत (15) कक्षा दसवीं में अध्ययनरत था। कोरोना काल के चलते लंबे समय स्कूल और निजी कक्षाएं बंद रहने के कारण अमृत की ठीक से पढ़ाई नहीं हुई थी, हालांकि ऑनलाइन कक्षा शुरू थी, लेकिन इसमें भी ठीक से पढ़ाई नहीं होती थी। इससे अमृत को फेल होने का डर सता रहा था। पढ़ाई को लेकर गत कुछ दिनों से वह तनाव में भी था। यह बात उसने अपने पिता से भी कई बार कही थी। इस बीच मंगलवार की सुबह नौ बजे के दौरान तनाव के चलते अमृत ने सीलिंग फैन पर चुन्नी बांधकर फांसी लगाली। घटित प्रकरण से उसकी मां बेहोश हो गई थी। इस बीच परिसर में घटित प्रकरण को लेकर यह भी चर्चा रही कि अमृत नया मोबाइल खरीदने की मांग कर रहा था। मोबाइल नहीं देने के कारण उसने फंासी लगा ली, जबकि पूछताछ के दौरान पिता यशवंत ने पुलिस को बताया कि अमृत के पास उसका खुद का मोबाइल था। जिसमें उसके पिता ने अभी रिचार्ज भी कराकर दिया था। इस बीच उपनिरीक्षक ठाकुर ने आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया। जांच जारी है।
Created On :   5 Jan 2022 5:20 PM IST