- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बी.कॉम की परीक्षा में गलत प्रश्नों...
बी.कॉम की परीक्षा में गलत प्रश्नों को लेकर फूटा विद्यार्थियों का गुस्सा, किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यूूनिवर्सिटी द्वारा 10 अप्रैल को लिए गए बी.कॉम अंतिम वर्ष के फायनांशियल अकाउंटेंसी विषय के पेपर में 60 अंकों के प्रश्न गलत होने के मुद्दे को लेकर सैकड़ों स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी के सिविल लाइंस स्थित प्रशासकीय परिसर के सामने इकट्ठा हुए। स्टूडेंट्स ने परीक्षा प्रणाली में इस तरह की खामियों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। दरअसल स्टूडेंट्स का दावा है कि प्रश्न क्रमांक 2-क में प्रश्न में स्टॉक 6,50,000 छपा था, जबकि वहां 65,000 रुपए छपा होना चाहिए था। इसी तरह प्रश्न क्रमांक 3-क में एक कंपनी के पास महज 25 हजार शेयर होने पर भी उस कंपनी केे 40 हजार शेयर खरीदने का उल्लेख प्रश्न में किया गया, जो गलत है। इसी तरह प्रश्न क्रमांक 5-क में रेंट एंड टैक्स 73,270 की जगह 43,270 छपा था, जिससे बैलेंस शीट में 30 हजार रुपए का अंतर पड़ रहा था। बी.कॉम के ये प्रश्न गलत होने के कारण वे उसे हल नहीं कर पाए। इस प्रदर्शन में एनएसयूआई के साथ मिलकर स्टूडेंट्स के प्रतिनिधिमंडल ने परीक्षा नियंत्रक डॉ. नीरज खटी को निवेदन सौंप कर समस्या का समाधान करने की मांग की है। इस दौरान संगठन के अजीत सिंह, निलेश कोड़े, रोशन कुंभलकर, विनोद हजारे, अनिकेत वंजारी, अक्षय चौधरी और अन्य सदस्य उपस्थित थे। स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी की शिक्षा प्रणााली का विरोध करते हुए सुधार की मांग की है।
यूनिवर्सिटी ने गठित की समिति
बी.कॉम की परीक्षा में हुई इस गड़बडी के कारण अंतिम वर्ष के करीब 8 हजार स्टूडेंट्स प्रभावित हो रहे हैं। इस मामले में स्टूडेंट्स के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए विवि ने बी.कॉम की विशेषज्ञ समिति गठित करने का निर्णय लिया है। यूनिवर्सिटी प्रकुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले के नेतृत्व वाली इस समिति में कॉमर्स शाखा अधिष्ठाता, बोर्ड ऑफ स्टडी अध्यक्ष, विषय विशेषज्ञ आैर परीक्षा नियंत्रक डॉ. नीरज खटी को रखा गया है। डॉ. खटी ने भास्कर से बातचीत में जानकारी दी कि समिति जल्द से जल्द मामले की पड़ताल करेगी।

Created On :   14 April 2018 5:09 PM IST