कैंपस को महात्मा फुले का नाम इसलिए यहां प्रतिमा होनी चाहिए, स्टूडेंट्स ने लिखा लेटर

Students demands to establish the statue of Mahatma Phule in campus
कैंपस को महात्मा फुले का नाम इसलिए यहां प्रतिमा होनी चाहिए, स्टूडेंट्स ने लिखा लेटर
कैंपस को महात्मा फुले का नाम इसलिए यहां प्रतिमा होनी चाहिए, स्टूडेंट्स ने लिखा लेटर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के अमरावती रोड स्थित कैंपस में महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई है। सीनेट सदस्य प्रशांत टेकाडे और शीलवंत मेश्राम ने हाल ही में इस संबंध में यूनिवर्सिटी कुलगुरु डॉ.सिद्धार्थविनायक काणे को पत्र सौंपा है।

कैंपस को महात्मा फुले का नाम
उल्लेखनीय है कि, 28 अगस्त को हुई मैनेजमेंट काउंसिल बैठक में यूनिवर्सिटी ने कैंपस में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव मंजूर किया है। ऐसे में अब महात्मा फुले की प्रतिमा भी यहां स्थापित करने की मांग कुलगुरु से की गई है। पत्र में सीनेट सदस्यों ने कहा है कि, महात्मा फुले की प्रतिमा स्थापित करने की मांग काफी पुरानी है, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन इस दिशा में ध्यान नहीं दे रहा है। यूनिवर्सिटी के कैंपस को महात्मा ज्योतिबा फुले का नाम दिया गया है, लेकिन इस परिसर में महात्मा फुले की कोई प्रतिमा नहीं है। ऐसे में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा की ही तरह तत्काल महात्मा फुले की प्रतिमा की स्थापना को भी मंजूरी देने की मांग सीनेट सदस्यों ने की है।

नया होस्टल बनाने की भी रखी मांग
पत्र में यूनिवर्सिटी प्रशासन से विद्यार्थियों के लिए नया हाेस्टल स्थापित करने की भी मांग की गई है। यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों की संख्या अधिक है और होस्टल में कमरे कम हैं, ऐसे में होस्टल में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी और यूनिवर्सिटी प्रशासन में आए दिन टकराव होता है। सीनेट सदस्यों के अनुसार यूनिवर्सिटी ने होस्टल के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा है, लेकिन लंबे समय से यह योजना ठंडे बस्ते में पड़ी है। इस होस्टल का काम जल्द से जल्द शुरु करने की जरूरत है, ताकि विद्यार्थियों को रहने की सुविधा मिल सके। इसी तरह कैंपस में 500 विद्यार्थी क्षमता वाला रीडिंग रूम, कंप्यूटर लैब और अन्य सुविधाएं शुरू करने की मांग की गई है। स्टूडेंट्स की इस मांग पर यूनिवर्सिटी प्रशासन क्या निर्णय लेता है इस ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है।

Created On :   3 Sept 2018 12:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story