विद्यार्थियों ने इको फ्रेंडली होली से दिया स्वच्छता का संदेश

Students gave message of cleanliness through eco friendly holi
विद्यार्थियों ने इको फ्रेंडली होली से दिया स्वच्छता का संदेश
भंडारा विद्यार्थियों ने इको फ्रेंडली होली से दिया स्वच्छता का संदेश

डिजिटल डेस्क, भंडारा। कृष्णमुरारी कटकवार हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय व ग्लोबल नेचर क्लब के जयंत कटकवार के सहयोग से शाला के विद्यार्थियों ने इको फ्रेंडली होली उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल के प्राचार्य रामकृष्ण हारगुडे, पर्यावरण प्रेमी युवराज बोबडे, सुरेंद्र राऊत के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने शालेय परिसर के साथ गांव के सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर का कचरा इकट्‌ठा कर उसकी होली जलाई। इस समय बच्चों को रंगोत्सव के लिए प्राकृतिक रंगों का उपयोग के लाभ बताए गए। वहीं ग्लोबल नेचर क्लब के प्रा.अशोक गायधने तथा शिक्षक विट्‌ठल सुकारे ने पर्यावरण पूरक होली कैसे मनाई जाए? इस पर मार्गदर्शन किया। इस दौरान प्राकृतिक सूखे व गीले रंग बनाओ प्रतियोगिता ली गई। इसमें विद्यार्थियों में पूर्वा बहेकार व संचिता करंजेकर ने प्रथम क्रमांक प्राप्त किया। वहीं निधि बनकर, ऐश्वर्या संग्रामे, आकांशा वाघमारे ने द्वितीय तथा सायली क्षीरसागर, योगिनी रणदिवे, नीरा रणदिवे, चेतना वाघमारे ने तृतीय क्रमांक प्राप्त किया है। शाला परिसर व गांव में चलाए गए स्वच्छता अभियान में युवराज बोबडे, सुरेंद्र राऊत, पूर्वा बहेकार, योगिनी रणदिवे, सायली क्षीरसागर, संचिता करंजेकर, आकांशा वाघमारे, यामिनी कापगते, निधि बनकर, ऐश्वर्या संग्रामे, शौर्य बैस, नीरज रोकडे, श्रावण येवले सहित परिसर के नागरिकों ने हिस्सा लिया था। 

Created On :   21 March 2022 1:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story