- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब ऑनलाइन से चूकने पर PG एडमिशन...
अब ऑनलाइन से चूकने पर PG एडमिशन में मिलेगा एक और मौका, बदले समीकरण

डिजिटल डेस्क,नागपुर। यूनिवर्सिटी द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में केंद्रीय प्रवेश पद्धति से प्रवेश दिए जा रहे हैं, लेकिन इस साल से कॉलेजों पर लागू की गई इस प्रक्रिया ने एडमिशन के समीकरण बदल दिए हैं। इस वर्ष पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। तब ही स्टूडेंट्स को उसकी योग्यता के अनुसार सीट आवंटित होगी। हाल ही में जारी हुई पहले राउंड की मेरिट लिस्ट में ऐसा ही उलट फेर सामने आया है।
अनेक स्टूडेंट्स जानकारी के अभाव में ऑनलाइन पंजीयन से चूके, और प्रवेश से वंचित रहने की स्थिति में आ गए। ऐसे स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी एक और मौका देने पर विचार कर रहा है। जानकारी के अनुसार इस साल इन पाठ्यक्रमों में केंद्रीय प्रवेश पद्धति से प्रवेश होंगे इसकी जानकारी नहीं होने से अनेक स्टूडेंट्स ने आवेदन ही नहीं किए। बाद में यूनिवर्सिटी से प्रवेश के लिए गुहार लगाई। ऐसे स्टूडेंट्स को 17 जुलाई के बाद होने वाले कॉलेज राउंड में मौका मिल सकता है। इन्हें तब रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दिया जा सकता है। यूनिवर्सिटी की एडमिशन कमेटी इस पर विचार कर रही है।
2 राउंड के बाद खाली पदों की घोषणा
हाल ही में यूनिवर्सिटी ने पहले राउंड में हो रहे एम.कॉम, एमएससी-फारेंसिक साइंस, मास्टर ऑफ कॉस्मेटिक टेक्नोलॉजी जैसे पाठ्यक्रमों की मेरिट लिस्ट जारी की है। पात्र स्टूडेंट्स ने ऑप्शन भरने शुरू किए, इन्हें कॉलेजों में प्रवेश मिलेंगे। इस तरह के दो राउंड पूरे होने के बाद कॉलेजों में खाली सीटों की घोषणा होगी और कॉलेज स्तर पर प्रवेश शुरू होंगे। ऐसे में जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन नहीं भरे उन्हें फिलहाल तो इंतजार ही करना होगा। इस वर्ष हो रही केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया ने पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के समीकरण जरूर बदले हैं।
पिछले वर्ष तक एम.कॉम जैसे पाठ्यक्रम में सीटें हाउसफुल होती थी। मगर इस वर्ष यूनिवर्सिटी ने 2950 सीटों के लिए 2465 स्टूडेंट्स को ही पात्र मानकर मेरिट लिस्ट जारी की। इसी तरह फारेंसिक की 20 सीटों पर 26 स्टूडेंट्स, कॉस्मेटिक टेक्नोलॉजी की 20 सीटों पर 17 स्टूडेंट्स और हॉस्पिटॅलिटी मैनेजमेंट की 20 सीटों पर 11 स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट में जगह गई है।
Created On :   25 Jun 2018 12:41 PM IST