एग्जाम नहींं होने से स्टूडेंट्स ने किया हंगामा, वापस मांगी एग्जाम फीस

Students makes exaggerated ruckus due to exam not done
एग्जाम नहींं होने से स्टूडेंट्स ने किया हंगामा, वापस मांगी एग्जाम फीस
एग्जाम नहींं होने से स्टूडेंट्स ने किया हंगामा, वापस मांगी एग्जाम फीस

डिजिटल डेस्क,नागपुर। एग्जाम नहीं होने से गुस्साए स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया। ये स्टूडेंट बैद्यनाथ चौक स्थित सेंट्रल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड फैशन टेक्नोलॉजी के थे। एग्जाम नहीं होने से नाराज स्टूडेंटस एग्जाम फीस और अन्य दस्तावेजों को वापस करने की मांग कर रहे थे। प्रकरण के तूल पकड़ने से मामला थाने जा पहुंचा, लेकिन पुलिस ने असंज्ञेय प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने से हाथ खड़े कर दिए हैं। 

यूनिवर्सिटी नहीं भेजे गए परीक्षा फार्म  
दोपहर करीब 12 बजे सेंट्रल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड फैशन टेक्नोलॉजी में अध्ययनरत करीब 20-25 स्टूडेंट्स इंस्टीट्यूट में आ धमके। स्टूडेंट्स ने परीक्षा नहीं होने के कारण इंस्टीट्यूट के संचालक सुनील मिश्रा से एग्जाम फीस अपने शैक्षणिक दस्तावेज वापस करने की मांग की। दरअसल 5 से 17 मई तक स्टूडेंटस के एग्जाम्स होने वाली थीं। एग्जाम फीस देने के बाद भी स्टूडेंटस के परीक्षा फार्म यूनिवर्सिटी में नहीं भेजे गए हैं। इसे लेकर स्टूडेंटस विश्वविद्यालय प्रबंधन से भी मिल चुके हैं।

स्टूडेंटस ने जैसे ही एग्जाम फीस और अपने दस्तावेज वापस करने की मांग की, तो सुनील मिश्रा आक्रामक हो गए और गाली-गलौच पर उतर आए। घटना का पता चलते ही एनएसयूआई के पदाधिकारी अजित सिंह मौके पर आ पहुंचे। उसके बाद प्रकरण को लेकर अजित सिंह और सुनील मिश्रा के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया और मामला थाने जा पहुंचा। प्रकरण के गंभीर होने के बावजूद पुलिस ने असंज्ञेय श्रेणी के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने से हाथ खड़े कर दिए हैं।  

जबरदस्ती ले जा  रहे थे दस्तावेज 
एनएसयूआई का अजित सिंह 10-12 युवकों के साथ महाविद्यालय परिसर में जबरन घुस आया और दस्तावेज छीन कर ले जा रहा था। वह साथ में गणेशपेठ थाने की पुलिस को भी ले आया था। यह सब करोड़ों रुपए की जमीन गबन करने के लिए यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. सिद्धार्थ विनायक काणे और कुलसचिव पूरण मेश्राम के इशारे पर किया जा रहा है। उनके खिलाफ की गई शिकायत वापस लेने के लिए फोन भी किए गए थे। 
सुनील मिश्रा, संचालक सेंट्रल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी नागपुर

Created On :   10 May 2018 3:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story