रेलवे अप्रेंटिस छात्रों का आंदोलन : शिवसेना और भाजपा में लगी श्रेय लेने की होड़

Students movement: Shiv Sena and BJP both are trying to take credit
रेलवे अप्रेंटिस छात्रों का आंदोलन : शिवसेना और भाजपा में लगी श्रेय लेने की होड़
रेलवे अप्रेंटिस छात्रों का आंदोलन : शिवसेना और भाजपा में लगी श्रेय लेने की होड़

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे में स्थायी रुप से शामिल करने की मांग को लेकर रेलवे में अंप्रेटिस कर रहे छात्रों ने जहां मुंबई में लोकल ट्रेन के पहिए जाम कर दिए थे, वहीं राजधानी दिल्ली में शिवसेना और भाजपा सांसद इस मुद्दे का श्रेय लेने की कोशिश करते दिखे। भाजपा सांसद और शिवसेना के सांसदों ने मंगलवार को बारी-बारी केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और छात्रों की मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिए जाने का अनुरोध किया।

अंप्रेंटिस करने वाले सभी छात्रों को मिलेगा न्याय

केन्द्रीय रेल मंत्री से मुलाकात के बाद भाजपा सांसद किरीट सौम्मया ने बताया कि चर्चा के दौरान रेलमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि अंप्रेंटिस करने वाले सभी छात्रों को न्याय मिलेगा। सरकार आंदोलनकर्ताओं के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है। सौम्मया ने कहा कि रेलवे की ओर से करीब 90 हजार नई भर्तियां की जा रही है, इसमें अप्रेंटिस करने वालों के लिए रेलवे ने 20 प्रतिशत कोटा आरक्षित रखा है। इनकी रेलवे अलग से परीक्षा लेगी।
वहीं शिवसेना सांसदों ने भी अप्रेंटिस छात्रों की मांगों पर सकारात्मक रुप से फैसला लेने का रेल मंत्री गोयल से आग्रह किया।

शिवसेना की ओर से रेलमंत्री को सौंपा गया था ज्ञापन

इस दौरान शिवसेना की ओर से रेलमंत्री को एक आंदोलनकर्ताओं की मांगों का एक निवेदन भी सौंपा। जिसमें मुख्य रुप से रेलवे में अप्रेंटिसों के 20 प्रतिशत कोटे को खत्म किया जाए और उनके लिए अलग से परीक्षा न लेकर सीधे तौर पर रेलवे में स्थायी रुप से शामिल किए जाने की मांगे शामिल है। इस दौरान लोकसभा में शिवसेना नेता सांसद आनंदराव अडसुल, चंद्रकांत खैरे, अरविंद सावंत, गजानन किर्तीकर, भावना गवली, विनायक राउत, राहुल शेवाले, श्रीरंग बारने, डॉ श्रीकांत शिंदे मौजूद थे।
 

Created On :   20 March 2018 8:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story