- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बीबीए की एग्जाम में थमाया पुराने...
बीबीए की एग्जाम में थमाया पुराने पाठ्यक्रम का पेपर, 7 विद्यार्थी ही हुए पास

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यूनिवर्सिटी द्वारा इस वर्ष ली गई बीबीए की एग्जाम में स्टूडेंट्स को पुराने पाठ्यक्रम का पेपर देने पर बवाल मच गया है।इस विषय को गंभीरता से लेते हुए एनसीपी से जुड़े विविध संगठनों ने प्र. कुलगुरु को घेरने की कोशिश की। इस समय स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बीबीए पार्ट-3 के पेपर शुरू हैं।
एग्जाम सेंटर में क्रमांक 66 आर. एस. मुंडले कला वाणिज्य महाविद्यालय में पुराने पाठ्यक्रम व नए पाठ्यक्रम दोनों के स्टूडेंट्स एग्जाम में बैठे थे, लेकिन केंद्र प्रमुखों ने सभी स्टूडेंट्स को पुराने पाठ्यक्रम अनुसार प्रश्न-पत्रिका हल करने के लिए दिए। जब केंद्र प्रमुख के ध्यान में यह बात आई, तब तक दो घंटे निकल चुके थे। इसके बाद केंद्र प्रमुख ने दोबारा नए पाठ्यक्रम वाले स्टूडेंट्स को नए पाठ्यक्रम की प्रश्न-पत्रिका देकर ढाई घंटे बढ़ाकर दिए। नए पाठ्यक्रम के स्टूडेंट्स ने उस प्रश्न-पत्रिका को हल किया, लेकिन इसके बाद 4 अप्रैल 2018 को दोबारा नई प्रश्न-पत्रिका तैयार कर उनकी दोबारा एग्जाम ली गई। इसे लेकर स्टूडेंट्स भारी मानसिक तनाव में थे। उक्त परीक्षा केंद्र के सिर्फ 6-7 स्टूडेंट्स ही एग्जाम में पास हो पाए हैं जिससे बाकी स्टूडेंट्स का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है।
कठोर कार्रवाई की जाएगी
राष्ट्रवादी कांग्रेस ने प्र-कुलगुरु येवले के ध्यान में यह बात लाकर कहा कि उक्त एग्जाम सेंटर पर स्टूडेंट्स की उत्तर-पत्रिका दोबारा जांचें और उन्हें योग्य न्याय दिया जाए। प्र-कुलगुरु ने आश्वस्त किया कि इस प्रकरण में दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। निष्पक्ष जांच कर स्टूडेंट्स को न्याय दिया जाएगा। रायुकां के प्रदेश सचिव जगदीश पंचबुधे के मार्गदर्शन और राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस नागपुर जिलाध्यक्ष राहुल कामले के नेतृत्व में यह घेराव किया गया था।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष निशांत, महासचिव प्रणय शहारे, दर्शन बोढारे, संगठन सचिव गौतम वैद्य, आकाश सोनी, अक्षय चव्हाण, शिवानी मेश्राम, आशीष वेलकुंडे, रंजना सोनकुसरे, श्रद्धा बांगड, ओमदीप झाडे, जय पटेल, मुकेश पावडे, रवि कडबे, शाहनवाज खान, शाहरुख खान आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Created On :   5 Jun 2018 1:44 PM IST