विद्यार्थियों को एसटी बसों का इंतजार

Students waiting for ST buses
विद्यार्थियों को एसटी बसों का इंतजार
नागपुर विद्यार्थियों को एसटी बसों का इंतजार

डिजिटल डेस्क,  नागपुर।  एसटी की बसें पूरी क्षमता के साथ नहीं चलने से विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है।  जल्द ही 10वीं व 12वीं की परीक्षा शुरू होने वाली है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों को एसटी बसों का इंतजार है। एसटी की बसें नहीं मिलने के कारण विद्यार्थियों को निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ सकता है। गत तीन महीने से एसटी महामंडल की बसें बंद हैं। कर्मचारियों ने शासकीय सेवा में शामिल करने को लेकर हड़ताल की है, जिसके बाद चालक, परिचालक के अभाव में बसों के पहिये लंबे समय तक थमे रहे। महामंडल प्रशासन ने इसका तोड़ निकालते हुए वरिष्ठ कर्मचारियों की सहायता से व निजी ड्राइवरों की मदद लेकर बसों का सीमित मात्रा में संचालन शुरू किया है। पूरी क्षमता के साथ जहां एक ओर 500 के करीब बसें प्रतिदिन चलाई जाती थीं, वहीं अब 65 से 70 बसें ही चल रही हैं। ऐसे में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसटी की कमी विद्यार्थियों को भी खलने वाली है। क्योकि जल्द ही 10वीं व 12वीं की परीक्षा शुरू होने वाली है। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों को बसें नहीं मिलने से परेशानियां होंगी। इधर हड़ताल खत्म होने की इस महीने भी कोई उम्मीद नहीं है। 

Created On :   27 Feb 2022 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story