प्राचार्य के फर्जी दस्तखत लेकर एग्जाम फॉर्म भरने वाले 10 स्टूडेंट्स नहीं दे सकेंगे 12वीं की परीक्षा

students who did fake signature will not be able for the exam
प्राचार्य के फर्जी दस्तखत लेकर एग्जाम फॉर्म भरने वाले 10 स्टूडेंट्स नहीं दे सकेंगे 12वीं की परीक्षा
प्राचार्य के फर्जी दस्तखत लेकर एग्जाम फॉर्म भरने वाले 10 स्टूडेंट्स नहीं दे सकेंगे 12वीं की परीक्षा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक विद्यार्थी द्वारा दायर याचिका में कोर्ट में शपथपत्र प्रस्तुत नहीं करने वाले चंद्रपुर जिले के राजुरा की नवजीवन शिक्षा प्रसारक मंडल के पदाधिकारी और प्राचार्य के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने जमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट ने उन्हें 27 फरवरी को होने वाली सुनवाई में उपस्थित रहकर स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए हैं। 

प्राचार्य ने बोर्ड को लिखे थे पत्र
विद्यार्थी के अनुसार उसके और साथ के 10 विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म राज्य शिक्षा मंडल ने खारिज कर दिए हैं। दरअसल कुछ ही दिनों में कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। परीक्षा में शामिल होने परीक्षा फॉर्म भरे गए। चंद्रपुर जिले के राजुरा में संबंधित संस्था द्वारा इंदिरा गांधी जुनियर कॉलेज व महाविद्यालय चलाया जाता है। यहां के विद्यार्थियों ने भी परीक्षा फॉर्म भरे थे, लेकिन याचिकाकर्ता समेत 10 विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन बोर्ड ने खारिज कर दिए थे। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि जूनियर कॉलेज प्राचार्य ने बोर्ड को पत्र लिख कर सूचित किया था कि इन विद्यार्थियों ने उनके फर्जी दस्तखत कर परीक्षा फॉर्म भरे हैं, जिसके बाद बोर्ड ने उनके परीक्षा फॉर्म खारिज कर दिए थे। मामले में विद्यार्थी ने हाईकोर्ट में शरण ली, तो संस्था की ओर से कोई उत्तर प्रस्तुत नहीं किया जा रहा था। ऐसे मे कोर्ट ने यह आदेश जारी किया है। मामले में याचिकाकर्ता की ओर से एड. अश्विनी इंगोले ने पक्ष रखा।

शिक्षकों का एकदिवसीय चर्चासत्र 15 को
जिला गणित अध्यापक मंडल द्वारा गणित विषय के शिक्षकों का एकदिवसीय चर्चासत्र शुक्रवार 15 फरवरी को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बर्डी स्थित कुर्वेज न्यू मॉडेल हाईस्कूल में आयोजित किया गया है। चर्चासत्र का उद्घाटन डा. शिवलिंग पटवे, शिक्षणाधिकारी, माध्यमिक, जिप के हाथों होगा। बतौर अध्यक्ष पुरुषोत्तम पंचभाई, अध्यक्ष नागपुर जिला गणित अध्यापक मंडल, प्रमुख अतिथि सुनील श्रीवास्तव, अध्यक्ष महाराष्ट्र गणित अध्यापक मंडल, विजय ढोेके आदि उपस्थित रहेंगे। चर्चासत्र में "गणित एक जीवनगाणे" विषय पर रवींद्र येवले, सातारा व "संख्या नगरीचा फेरफटका" पर मिलिंद भाकरे मार्गदर्शन करेंगे। जिलेभर से शिक्षकों ने चर्चासत्र में शामिल होने का आह्वान आयोजकों ने किया है।

Created On :   14 Feb 2019 1:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story