अब टेंशन फ्री होकर पढ़ाई कर सकेंगे स्टूडेंट्स, सिखाएंगे खास ट्रिक्स

Students will be taught stress free study tricks
अब टेंशन फ्री होकर पढ़ाई कर सकेंगे स्टूडेंट्स, सिखाएंगे खास ट्रिक्स
अब टेंशन फ्री होकर पढ़ाई कर सकेंगे स्टूडेंट्स, सिखाएंगे खास ट्रिक्स

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्कूली विद्यार्थियों को तनाव मुक्त अध्ययन के गुर सिखाए जाएंगे। राज्य सरकार ने लोनावाला के मनशक्ति प्रयोग केंद्र को तनाव मुक्त का पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति दी है। इस संबंध में सरकार के शिक्षा विभाग ने शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार राज्य के स्कूलों में मनशक्ति पाठ्यक्रम मुफ्त में पढ़ाया जाएगा। पाठ्यक्रम के लिए स्कूलों के मुख्याध्यापकों की पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। यह पाठ्यक्रम स्कूलों के लिए ऐच्छिक होगा। मनशक्ति पाठ्यक्रम पढ़ने के लिए विद्यार्थियों पर सख्ती नहीं की जाएगी।

सरकार ने कहा है कि मनशक्ति केंद्र संस्था को हर साल सभी जिलों में कितने विद्यार्थियों को लाभ दिया गया है। इसकी जानकारी सरकार के पास जमा करनी होगी। सरकार के मुताबिक विद्यार्थियों को तनाव मुक्त अध्ययन व बिना तनाव के परीक्षा देने, पढ़ाई के लिए आसान पद्धति और स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए निःस्वार्थ भाव के काम करने वाले युवा कार्यकर्ता, डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षाविषेशज्ञ, विचारकों के सहयोग से मनशक्ति प्रयोग केंद्र ने विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया है। 

 

Created On :   3 Aug 2018 1:49 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story