- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- खड़ी कार में अचानक लग गई आग - फायर...
खड़ी कार में अचानक लग गई आग - फायर ब्रिगेड ने मुश्किल से काबू किया
डिजिटल डेस्क जबलपुर। नयागाँव सोसायटी के मकान नं. 101 में रहने वाले हरजस छावड़ा के घर पर खड़ी होंडा सिटी कार मेंसुबह अचानक ही आग भड़क उठी और देखते ही देखते कुछ ही देर में पूरी कार जल गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर बड़ी मुश्किल से काबू किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार होंडा सिटी कार के मालिक हरजस छावड़ा अपने परिवार के साथ शनिवार को किसी आयोजन में शामिल हुए थे। वे देर रात करीब 1.30 बजे घर वापस लौटे और कार को लॉन की पार्किंग में खड़ी करके घर के अंदर चले गए। रात करीब पौने दो बजे ड्डके लगभग अचानक ही पता चला कि कार में आग लग गई है और वह बुरी तरह से जल रही है। उन्होंने तत्काल ही फायर ब्रिगेड को सूचित िकया और फायर ब्रिगेड ने जब तक आग बुझाई तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। श्री छावड़ा का कहना है िक उन्होंने कार कम्पनी को इसकी सूचना दी जिसके बाद उनके प्रतिनिधि आए और फोटो खींचकर ले गए इसके बाद से कोई सम्पर्क ही नहीं कया गया।
कंचनपुर के टाल में भड़की आग
रविवार की देर रात करीब 1 बजे कंचनपुर स्थित इशांत विश्वकर्मा के टाल में रखी मोटी लकडिय़ों में अचानक ही आग भड़क उठी जिससे हड़कम्प मच गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहँुचकर आग को नियंत्रित िकया। इस घटना में करीब 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
Created On :   17 Dec 2019 3:24 PM IST