नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी - पीडि़तों ने कार्रवाई की माँग की 

Suffering from unemployed in the name of getting job - Victims demanded action
नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी - पीडि़तों ने कार्रवाई की माँग की 
नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी - पीडि़तों ने कार्रवाई की माँग की 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नौकरी दिलाने के नाम पर एक जालसाज द्वारा करीब आधा दर्जन बेरोजगार युवकों से साढ़े 12 लाख की ठगी किए जाने की शिकायत एसपी से करते हुए कार्रवाई की माँग की गई है। इस संबंध में पीडि़तों ने बताया कि जालसाज ने झाँसा देकर उन्हें सरकारी नौकरी दिलवाने का भरोसा दिलाया और लाखों रुपये उनसे हड़प लिए। नौकरी नहीं लगने पर जालसाज उन्हें पैसे भी नहीं लौटा रहा है और धमकी दे रहा है। 
   इस संबंध में आनंद कॉलोनी चेरीताल निवासी प्रदीप कुमार सोनी ने शिकायत देकर बताया कि रांझी क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति से वर्ष 2015 में पहचान हुई थी। उसके बाद उसने नौकरी लगवाने का झाँसा दिया और अपने घर ले जाकर अपनी माँ व पत्नी से मुलाकात करवाई और दोनों ने उसे बताया कि उनका बेटा कई लोगों की नौकरी लगवा चुका है। इसके बाद जालसाज ने कहा कि तुम्हारे जितने परिचित हों सभी को ले आओ, सभी की नौकरी वह लगवा देगा। उसके झाँसे में आकर प्रदीप सोनी, शैलेष बर्मन, दिनेश गुप्ता, तरुण सिंह, यशवंत सिंह, पवन श्रीवास, अविनाश बर्मन, विशाल सोनी आदि ने कुल 12 लाख 70 हजार रुपये उसे दिए थे। पैसे देने के बाद किसी की भी नौकरी नहीं लगी, न ही उन्हें पैसे वापस लौटाए गये। पैसे माँगने पर जालसाज उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है।
 

Created On :   6 Nov 2019 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story