- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Suffering from unemployed in the name of getting job - Victims demanded action
दैनिक भास्कर हिंदी: नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी - पीडि़तों ने कार्रवाई की माँग की

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नौकरी दिलाने के नाम पर एक जालसाज द्वारा करीब आधा दर्जन बेरोजगार युवकों से साढ़े 12 लाख की ठगी किए जाने की शिकायत एसपी से करते हुए कार्रवाई की माँग की गई है। इस संबंध में पीडि़तों ने बताया कि जालसाज ने झाँसा देकर उन्हें सरकारी नौकरी दिलवाने का भरोसा दिलाया और लाखों रुपये उनसे हड़प लिए। नौकरी नहीं लगने पर जालसाज उन्हें पैसे भी नहीं लौटा रहा है और धमकी दे रहा है।
इस संबंध में आनंद कॉलोनी चेरीताल निवासी प्रदीप कुमार सोनी ने शिकायत देकर बताया कि रांझी क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति से वर्ष 2015 में पहचान हुई थी। उसके बाद उसने नौकरी लगवाने का झाँसा दिया और अपने घर ले जाकर अपनी माँ व पत्नी से मुलाकात करवाई और दोनों ने उसे बताया कि उनका बेटा कई लोगों की नौकरी लगवा चुका है। इसके बाद जालसाज ने कहा कि तुम्हारे जितने परिचित हों सभी को ले आओ, सभी की नौकरी वह लगवा देगा। उसके झाँसे में आकर प्रदीप सोनी, शैलेष बर्मन, दिनेश गुप्ता, तरुण सिंह, यशवंत सिंह, पवन श्रीवास, अविनाश बर्मन, विशाल सोनी आदि ने कुल 12 लाख 70 हजार रुपये उसे दिए थे। पैसे देने के बाद किसी की भी नौकरी नहीं लगी, न ही उन्हें पैसे वापस लौटाए गये। पैसे माँगने पर जालसाज उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर. घायल हुई मादा टाइगर शावक का 3 घंटे चला ऑपरेशन, जान बचाने पैर काटा
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में तैयार हो रहीखाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला - भूमिपूजन संपन्न
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा - जबलपुर से आई टीम कर रही जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: सुरक्षा में नवयुगल को भेजो मुम्बई - दंपत्ति की याचिका पर हाईकोर्ट का जबलपुर एसपी को सशर्त निर्देश
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल अंडर 19 मेंं जबलपुर व भोपाल बने स्टेट चैंपियन, बैडमिंंटन में इंदौर