संतरानगरी में सूफियाना शाम, सांसद हंसराज हंस के गीतों ने बांधा समा

Sufiana evening in Santranagri, songs presented by MP Hansraj Hans
संतरानगरी में सूफियाना शाम, सांसद हंसराज हंस के गीतों ने बांधा समा
संतरानगरी में सूफियाना शाम, सांसद हंसराज हंस के गीतों ने बांधा समा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पंजाबी लोकसंगीत और सूफी संगीत के गायक हंसराज हंस ने सूफियाना अंदाज में गायकी से समा बांधा और महफिल में चार चांद लगा दिए। मौका था खासदार सांस्कृतिक महत्सव का, जहां उन्होंने रंग भर दिया। खासदार सांस्कृतिक महोत्सव के चौथे दिन भारतीय जनता पार्टी के सासंद और पंजाबी लोकसंगीत और सूफी गायक पद्मश्री हंसराज हंस ने अपनी गायकी प्रस्तुत की। उत्तर नागपुर लाल गोदाम के पास स्थित ग्रामीण पुलिस मुख्यालय परेड ग्राउंड पर हंसराज हंस का लाइव इन कॉन्सर्ट आयोजित किया गया।

Created On :   2 Dec 2019 10:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story