- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- 300 रुपए क्विंटल बिकेगा किसानों का...
300 रुपए क्विंटल बिकेगा किसानों का गन्ना

डिजिटल डेस्क, छिन्दवाड़ा। इस साल गन्ना 300 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जाएगा। शनिवार को हुई मिल मालिकों और किसान प्रतिनिधियों की बैठक में ये निर्णय लिया गया। तय हुआ कि खरीदी में पहले जिले के किसानों को वरीयता दी जाएगी। इसके बाद बाहर के किसानों से गन्ना खरीदा जाएगा। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागृह में हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया है।
गन्ना खरीदी और दाम को लेकर जिले के किसानों में लंबे समय से असमंजस बना हुआ था। कई बार किसान संगठन जल्द ही दाम तय करने की मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से मिल चुके थे। जिसके बाद शनिवार को कलेक्टर जेके जैन की अध्यक्षता में मिल मालिकों और किसान जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें तय किया गया कि इस बार 300 रुपये प्रति क्विंटल के नीचे मिल मालिक किसानों से गन्ना नहीं खरीद सकेंगे। दलालों के ट्रैक्टर गन्ना मिलों तक न पहुंचे इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी मिलों पर नजर रखेंगे।
शक्कर के रेट बदलें तो बढ़ेंंगे दाम
शक्कर के रेट बदलें तो गन्ना खरीदी के दामों में भी फेरबदल हो सकता है। बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि दाम में परिवर्तन के बाद मिल मालिकों और किसान प्रतिनिधियों की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में होगी। जिसमें नए दामों पर फिर से चर्चा की जाएगी।
350 रुपये की थी किसानों ने मांग
पिछले दिनों अधिकारियों से मिलकर किसानों ने 350 रुपये प्रति क्विंटल तक गन्ना खरीदने की मंाग प्रशासनिक अधिकारियों से की थी। तब तर्क दिया गया था कि नरसिंहपुर की तरह छिंदवाड़ा के शक्कर मिल मालिक भी 350 रुपये के हिसाब से गन्ना खरीदे ताकि उचित मूल्य किसानों को उनकी उपज का मिल सकें।
तीन दिन में शुरु होगी खरीदी
कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में मिल मालिकों को निर्देश दिए कि किसानों का गन्ना खेतों में तैयार हो चुका है ऐसे में मिल मालिक अगले तीन दिनों में हर हाल में गन्ना खरीदी शुरु करें ताकि किसानों को किसी भी प्रकार का नुकसान न उठाना पड़ें।
ये थे बैठक में उपस्थित
आयोजित बैठक में विधायक रमेश दुबे, जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर, उपाध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी, संजय सक्सेना, सहित किसान प्रतिनिधि उपस्थित थे। कांग्रेस नेताओं व किसान प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति बैठक में चर्चा का विषय थी।
Created On :   10 Dec 2017 12:08 AM IST