कानून-व्यवस्था चुस्त रखने शांति समिति के सुझावों पर अमल होगा - बावनकुले

Suggestions of peace committee will be implemented for law and order
कानून-व्यवस्था चुस्त रखने शांति समिति के सुझावों पर अमल होगा - बावनकुले
कानून-व्यवस्था चुस्त रखने शांति समिति के सुझावों पर अमल होगा - बावनकुले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, आगामी दिनों में सभी धर्मों के त्यौहारों को देखते हुए शहर की कानून-व्यवस्था चुस्त रहना जरूरी है आैर इसके लिए शांति समिति के सुझावों पर अमल किया जाएगा। पालकमंत्री की अध्यक्षता में पुलिस विभाग की ओर से कविवर्य सुरेश भट सभागृह में शांति समिति व जनप्रतिनिधियों की बैठक ली गई। उन्होंने कहा कि, गणेशोत्सव राज्य का सबसे बड़ा त्यौहार है। इसके अलावा आगामी दिनों में सभी धर्मों के बड़े पैमाने पर त्यौहार हैं। शहर में शांति बनी रहे और सभी त्यौहार सद्भाव के साथ संपन्न हो इसके लिए नागरिकों व शांति समिति के सुझावों व सूचनाआें पर अमल किया जाएगा।

CCTV का शेष 20 फीसदी काम जल्द होगा पूरा
बावनकुले ने कहा कि, शहर में CCTVका 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। शेष 20 फीसदी काम भी जल्द पूरा होगा। जहां-जहां CCTV लगाने की जरूरत है जनता बताए। इससे जनता की सुरक्षा करने में मदद मिलेगी। पुलिस आयुक्त हर थाने में बैठक कर जनता की समस्याएं सुनेंगे। 

ये रहे उपस्थित
बैठक में महापौर नंदा जिचकार, विधायकगण कृष्णा खोपडे, विकास कुंभारे, सुधाकर कोहले, डॉ. मिलिंद माने, प्रा. अनिल सोले, गिरीश व्यास, उपमहापौर दीपराज पार्डीकर, शांतता समिति के पदाधिकारी, सह पुलिस आयुक्त रवींद्र कदम, सभी उपायुक्त, एसीपी व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उपस्थित थे। 

मोहल्ला कमेटी की बैठक शीघ्र : पुलिस आयुक्त
पुलिस आयुक्त डॉ. भूषणकुमार उपाध्याय ने कहा कि, इसके पूर्व भी पुलिस विभाग को जनता का अच्छा सहयोग मिला है। जनता का सहयोग मिला तो पुलिस लोगों की समस्या सुलझाएगी। मोहल्ला कमेटी की भी शीघ्र ही बैठक होगी। सह पुलिस आयुक्त श्री कदम ने कहा कि, ध्वनि प्रदूषण से बचने के लिए रात 10 बजे तक लाउड स्पीकर बंद होने चाहिए।

Created On :   19 Aug 2018 5:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story