आत्महत्या - दो बार नदी से लोगों ने निकाला, तीसरी बार फिर मारी छलांग, मौत

Suicide - People pulled out of river twice, third time jumped again, death
आत्महत्या - दो बार नदी से लोगों ने निकाला, तीसरी बार फिर मारी छलांग, मौत
आत्महत्या - दो बार नदी से लोगों ने निकाला, तीसरी बार फिर मारी छलांग, मौत

 नौकरी छोडऩे के बाद से तनाव में था युवक, कालीरात¢ कुलबहरा नदी का मामला
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।
कालीरात कुलबहरा नदी में गुरुवार को एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास करते हुए दो बार छलांग लगाई। दोनों बार आसपास के लोगों ने उसे नदी से बाहर निकाला। काफी समझाइश के बाद भी युवक नहीं माना और तीसरी बार जहर पीकर युवक ने नदी में छलांग मार दी। नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई।
उमरानाला चौकी थाना प्रभारी विक्रम बघेल ने बताया कि बुधवारी बाजार पाटनी टॉकीज के समीप रहने वाले 30 वर्षीय आलोक उर्फ मोना पिता विनोद राय ने गुरुवार को कालीरात स्थित कुलबहरा नदी में कूद कर अपनी जान दे दी। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि आलोक ने नदी में दो बार छलांग लगाई। दोनों बार मौके पर मौजूद लोगों ने आलोक को नदी से बाहर निकाल लिया था। तीसरी बार में आलोक ने जेब में रखी जहरीली दवा का सेवन किया और नदी में छलांग लगा दी। नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि एक बैंक द्वारा संचालित एनजीओ में ट्रेनर के रूप में कार्यरत युवक नौकरी छोडऩे के बाद से तनाव में था।
बाइक में मिले तीन नोट्स-
चौकी प्रभारी विक्रम बघेल ने बताया कि घटनास्थल के समीप खड़ी मृतक की बाइक में तीन नोट्स मिले है, जो पुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री के नाम  लिखे है। नोट्स में लिखी बातों की जांच की जा रही है। एएसआई विरेन्द्र पाल मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रहे है।
 

Created On :   5 March 2021 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story