राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सुलेखा कुंभारे सौ कांस्य बुद्ध प्रतिमाएं करेंगी दान

Sulekha Kumbhara will donate hundred bronze Buddha statues
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सुलेखा कुंभारे सौ कांस्य बुद्ध प्रतिमाएं करेंगी दान
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सुलेखा कुंभारे सौ कांस्य बुद्ध प्रतिमाएं करेंगी दान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य एवं पूर्व मंत्री सुलेखा कुंभारे रविवार को यहां के डॉ आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित भगवन बुद्ध मूर्ति दान समारोह में बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित सौ कांस्य अनुयायियों को बुद्ध की प्रतिमाएं भेंट देंगी। यह बुद्ध की मूर्तिया थाईलैंड के निर्वाण फाउंडेशन की ओर से दान दी जा रही है। इस मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष कर्नल डॉ पोंगसक तांगकाना मौजूद रहेंगे। 

दलित समाज को सीएए का फायदा बताएगी रविदास विश्व महापीठ

उधर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरूद्ध जारी धरना-प्रदर्शन के बीच श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ ने देश भर में इस कानून के समर्थन में जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया है। रविदास महापीठ इस कानून के समर्थन में जनवरी महीने में सौ से ज्यादा सम्मेलन करेगी और देश के दलित समाज को बताएगी कि यह कानून दलित समाज के लिए कैसे हितकारी है? गुरू रविवास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दिल्ली के उत्तराखंड सदन में हुई बैठक के बाद महापीठ के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम ने यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि तीन पड़ोसी देशों से प्रताड़ित होकर भारत लौटे दलित समुदाय के लोगों के लिए यह कानून राहत देने वाला है। गौतम ने बताया कि आज की बैठक में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जनवरी महीने में पूरे देश में छोटे-बड़े 100 सम्मेलन आयोजित करने पर सहमति बनी है। इसके तहत सेमिनार और जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और दलित समाज को यह बताया जाएगा कि यह कानून किस प्रकार दलित लोगों के हित में है? भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि तुगलकाबाद में विवादित गुरू रविदास मंदिर का मामला शांतिपूर्ण ढंग से हल हो गया है। यहां जल्द ही भव्य रविदास मंदिर बनेगा। महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक रविदास आचार्य सुरेश राठौड़ ने देश दुनिया के रविदास समुदाय को एकजुट होने का आह्वान किया और आग्रह किया कि 16 फरवरी 2020 को दिल्ली में होने वाले श्री गुरू रविवाद अधिवेशन में हजारों की संख्या में पहुंचे।
 

Created On :   29 Dec 2019 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story