हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद रहेगा- सनी देओल को देख युवा हुए उत्साहित

Sunny deol chants hindustan zindabad in a patriotic speech in nagpur
हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद रहेगा- सनी देओल को देख युवा हुए उत्साहित
हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद रहेगा- सनी देओल को देख युवा हुए उत्साहित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हजारों की संख्या में स्कूली छात्रों की भीड़ बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा सांसद सनी देओल को देखने के लिए आतुर रहें। जैसे ही सनी देओल सक्करदारा चौक पहुंचे उन्होने हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। उनको देखते हुए युवाओं ने भी जोश के साथ हिन्दुस्तान जिंदाबाद कहा। सनी देओल ने देशभक्ति का जोश बढ़ाने के लिए हमारा हिन्दुस्तान जिंदाबाद था,हिन्दुस्तान जिंदाबाद है और हिन्दुस्तान जिंदाबाद रहेगा कहा। अखंड भारत के प्रति जागरूकता एवं राष्ट्रीय चेतना के निर्माण करने के लिए अखंड भारत दिवस के उपलक्ष्य में सामूहिक वंदे मातरम् गायन का कार्यक्रम सक्करदारा चौक में किया गया। मातृभूमि प्रतिष्ठान द्वारा हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयेाजन किया जाता है। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी  ने भी युवाओं को संबोधित किया। युवाओं में सेल्फी के साथ वंदे मातरम् गान को फेसबुक लाइव भी चलाया गया। 

 

 

Created On :   14 Aug 2019 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story