- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ सुपर...
मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ सुपर स्पेशलिटी OPD, मरीजों को मिलेगी राहत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अनेक गंभीर बीमारियाें का निदान तथा उपचार के लिए शासकीय मेडिकल अस्पताल से मरीजों को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शासकीय मेडिकल अस्पताल में स्पेशलिटी अर्थात अति विशेषोपचार ओपीडी शुरू हो रही है। महाराष्ट्र में पहली बार शासकीय मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी ओपीडी शुरू करने का यह पहला प्रयोग है।
इसलिए यह निर्णय
शासकीय मेडिकल कॉलेज अंतर्गत अलग से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है। गंभीर बीमारी के मरीज का रोग निदान करने विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं रहने से ऐसे मरीजों को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भेजा जाता है। मेडिकल से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का अंतर लगभग एक किलोमीटर है। मरीज को स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ता है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बेहर उपचार मिलने से वहां भी मरीजों की भीड़ लगी रहती है। मेडिकल के मरीज को ले जाने पर और अतिरिक्त बोझ बढ़ता है। गंभीर मरीज को लाने-ले-जाने में जान पर बन आने का खतरा बना रहता है। वहां जाने के बाद भी मरीजों की भीड़ लगी रहने से समय पर निदान नहीं हो पाता। डॉक्टरों पर भी काम का बोझ बढ़ जाता है। इन समस्याओं से राहत पाने हेतु शासकीय मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी ओपीडी शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
प्रतिदिन भेजे जाते हैं 100 से अधिक मरीज
शासकीय मेडिकल से प्रतिदिन 100 से अधिक मरीजों को रोग निदान के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भेजे जाते हैं। जिस मरीज को ले जाना संभव नहीं है, ऐसे मरीज का परीक्षण करने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों को मेडिकल बुलाया जाता है। मेडिकल अस्पताल में ही सुपर स्पेशलिटी ओपीडी शुरू होने पर मरीजों को अब सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे। हालांकि यदि मरीज को भर्ती कर अति विशेषोपचार देने की जरूरत पड़ती है, तो ऐसे मरीजों को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भेजा जाएगा।
यह रहेगी सुविधा
मेडिकल की सुपर स्पेशलिटी ओपीडी में न्यूरो सर्जरी, हार्ट सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, यूरोलॉजी, ‘गैस्ट्रो-एन्ट्रालोजी विशेषज्ञ डॉक्टरों से जांच व उपचार सुविधा रहेगी। इसमें मेडिकल के साथ ही ट्रॉमा सेंटर और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टराें की सहायता ली जाएगी। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक ओपीडी में मरीजों की जांच होगी।
Created On :   21 Jan 2019 12:05 PM IST