सुपर स्प्रेडर की 15 दिन में जांच, महापौर ने स्वास्थ्य विभाग को दिए निर्देश

Super spreader will investigation in 15 days, mayor gave instructions to health department
सुपर स्प्रेडर की 15 दिन में जांच, महापौर ने स्वास्थ्य विभाग को दिए निर्देश
नागपुर सुपर स्प्रेडर की 15 दिन में जांच, महापौर ने स्वास्थ्य विभाग को दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का प्रादुर्भाव बढ़ता देख मनपा स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए विविध उपाय योजनाएं की जा रही हैं। ओमिक्रॉन संक्रमण तीव्र गति से फैलने के कारण सुपर स्प्रेडर की हर 15 दिन में आरटीपीसीआर टेस्ट करने के महापौर दयाशंकर तिवारी ने मनपा स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं। ये हैं सुपर स्प्रेडर : सुपर स्प्रेडर वे लोग हैं, जो प्रतिदिन कई लोगों के संपर्क में आते हैं। इनसे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है। सुपर स्प्रेडर में सभी सरकारी, अर्धसरकारी व निजी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी, ऑटोरिक्शा चालक, हॉकर्स, सब्जी विक्रेता, दूध विक्रेता, पेपर बांटनेवाले आदि का समावेश है। किसी भी व्यक्ति में लक्षण दिखाई देने या संपर्क में आने  पर जांच कराने का आह्वान किया गया है।

बढ़ाए जा रहे टेस्टिंग सेंटर

शहर में सरकारी तथा मनपा के 42 स्थायी और 10 मोबाइल कोविड टेस्टिंग सेंटर हैं। दूसरी लहर में 64 टेस्टिंग सेंटर शुरू किए गए थे। अब संक्रमण बढ़ने पर बंद किए गए सेंटर फिर से शुरू करने का नियोजन किया गया है। मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय चिलकर ने बताया कि प्रति जोन 12 से 15 कोविड टेस्टिंग सेंटर खोलने की प्रक्रिया शुरू है। मोबाइल टेस्टिंग सेंटर बढ़ाकर 75 करने की तैयारी है।

Created On :   8 Jan 2022 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story