50 घंटे में डेढ़ किलाे वजन घटा, वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाने सूरज शर्मा गा चुके 400 से अधिक गाने 

Suraj lost one-and-a-half kg weight in 50 hours, sang More than 400 songs
50 घंटे में डेढ़ किलाे वजन घटा, वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाने सूरज शर्मा गा चुके 400 से अधिक गाने 
50 घंटे में डेढ़ किलाे वजन घटा, वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाने सूरज शर्मा गा चुके 400 से अधिक गाने 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 23 फरवरी शनिवार से नॉन स्टाप गायन में जुटे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड के लिए किस्मत आजमा रहे सूरज शर्मा का वजन कम हो गया है। 50 घंटे में उनका डेढ़ किलाे वजन कम हुआ है। 128 घंट नॉन स्टॉप सिंगिंग में जुड़ने से पहले उनका वजन 64 किलो था, जो अब घटकर 62.5 किलो हो गया। डॉक्टर्स की टीम कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हैं। जो हर चार घंट बाद उनका बीपी, हार्ट बीट और वजन चैक कर रह है। यूथ वेलफेयर एसोसिएशन, नागपुर द्वारा लोगों में नेत्रदान और अंगदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की 128वीं जयंती के अवसर पर किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन जसवंत तुली आइनॉक्स मॉल इंदोरा चौक में किया जा रहा है। 

नेत्रदान के 2400 से अधिक फॉर्म 

कार्यक्रम में लोगो का जमावड़ा लगा हुआ है। नॉन स्टॉप सिंगिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले गायक श्री शर्मा के एपरीशियेट किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर मेयो हॉस्पीटल तथा माधव नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टर्स की टीम मौजूद है। अभी तक लगभग 2400 लोगो ने नेत्रदान तथा 100 से अधिक लोगो ने अवयव दान के फॉर्म भरा है। कार्यक्रम का आयोजन समाज के हित लिए किया जा रहा है। गायक शर्मा के लिए डाइटिशियन द्वारा डाइट चार्ट बनवाया गया है, जिसमें उन्हे चिकू, खिचड़ी, ब्लैक लेमन टी, नारियल पानी आदि दिया गया। साथ ही एनर्जी के लिए हर 4 घंटे बाद ग्लूकोज दिया जा रहा है। खट्टी चीजें नहीं खाने की सलाह दी गई हैं, ताकि उनकी आवाज में खराबी न हो। हर 4 घंटे में डॉ. विद्यानंद गायकवाड़ तथा डॉ. इरफान अहमद द्वारा उनका बीपी, हार्ट बीट चेक किया जा रहा है।


 

Created On :   25 Feb 2019 7:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story