लगातार एक से बढ़कर एक गीत पेश कर रहे सूरज, 128 घंटे गायन का दूसरा दिन

Suraj presenting Many of songs from more than 30 hours continuously
लगातार एक से बढ़कर एक गीत पेश कर रहे सूरज, 128 घंटे गायन का दूसरा दिन
लगातार एक से बढ़कर एक गीत पेश कर रहे सूरज, 128 घंटे गायन का दूसरा दिन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गायक सूरज शर्मा को लगातार गाते हुए 30 घंटे से ज्यादा वक्त बीत गया है। वो लगातार देशभक्ति के गीत गा रहे हैं। इसके अलावा रविवार को उन्होंने कई गीत पेश किए,जिसमें "चांदी जैसा रंग है तेरा" लोगों को काफी भाया। 128 घंटे बिना रुके गायन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की शुरुआत गायक सूरज शर्मा ने शनिवार को देशभक्ति गीत के साथ की थी। यह कार्यक्रम यूथ वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा लोगों में नेत्रदान और अंगदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की 128वीं जयंती के अवसर पर किया गया है। गायन की शुरुआत सुबह 11:46:39 बजे जसवंत तुली आइनॉक्स मॉल  इंदोरा चौक में की गई।

डाइटीशियन ने दिया डाइट चार्ट

गायक शर्मा के लिए डाइटिशियन द्वारा डाइट चार्ट बनवाया गया है, जिसमें उन्हे चिकू, खिचड़ी, ब्लैक लेमन टी, नारियल पानी आदि दिया गया। साथ ही एनर्जी के लिए हर 4 घंटे बाद ग्लूकोज दिया जा रहा है। खट्टी चीजें नहीं खाने की सलाह दी गई हैं, ताकि उनकी आवाज में खराबी न हो। हर 4 घंटे में डॉ. विद्यानंद गायकवाड़ तथा डॉ. इरफान अहमद द्वारा उनका बीपी, हार्ट बीट चेक किया जा रहा है। 

नेत्रदान व अंगदान का आह्वान

आयोजक मनीष पाटील ने बताया कि वर्ल्ड रिकॉर्ड के माध्यम से नेत्रदान और अंगदान से जन-जन को जागरूक किया जा रहा है। इससे प्रेरित होकर 500 से अधिक लोगों ने नेत्रदान का फॉर्म भरा है। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर  प्रमोद रैना,  संदीप ताजने,  कृष्ण बेले, नागोराव जयकार,  मंगेश ठाकरे, प्रेम रोडगे, बाबुल डे, नगरसेवक नरेंद्र वालदे, नितीन पाटील, राजू चाहंडेकर आदि उपस्थित थे। इंदिरा गांधी शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के डॉक्टर ने नेत्रदान फॉर्म भरा और माधव नेत्र बैंक की टीम ने पथ नाट्य पेश किया।

Created On :   24 Feb 2019 5:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story