एसपी का औचक निरीक्षण, प्रधान आरक्षक को किया लाइन हाजिर, एसआई को फटकार

Surprising inspection of SP, line spot to head constable, SI reprimanded
एसपी का औचक निरीक्षण, प्रधान आरक्षक को किया लाइन हाजिर, एसआई को फटकार
एसपी का औचक निरीक्षण, प्रधान आरक्षक को किया लाइन हाजिर, एसआई को फटकार

डिजिटल डेस्क  छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। महाराष्ट्र की सीमा से लगी बड़चिचोली पुलिस चौकी के स्टाफ की लगातार मिल रही शिकायत के बाद बुधवार को पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने चौकी का औचक निरीक्षण किया। महाराष्ट्र की सीमा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में फील्ड की ड्यूटी छोड़ चौकी में एक्सीडेंट के एक मामले में एक ग्रामीण से पूछताछ करते मिले प्रधान आरक्षक को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया। वहीं एसआई को जमकर फटकार लगाई।
चौकी स्टाफ की कार्यप्रणाली से कप्तान इतने नाराज दिखे कि उन्होंने प्रधान आरक्षक जय सिंह ठाकुर को फटकार लगाते हुए कहा कि आपके पास गाड़ी है तो ठीक वरना पैदल ही छिंदवाड़ा जाकर लाइन में हाजिरी दें। वहीं दूसरी ओर एसआई नारायण सिंह बघेल को फटकार लगाते हुए एसपी ने कहा कि आपकी कार्यप्रणाली की लगातार शिकायतें आ रही है। सुधर जाए वरना कठोर कार्रवाई तय है। उन्होंने पुलिसकर्मियों से फील्ड पर जाकर लॉकडाउन का लोगों से पालन कराने कहा। उन्होंने सख्त हिदायत दी है कि कहीं से भी उनके पास शिकायतें नहीं आनी चाहिए।
कार सवारों पर मेहरबानी की चर्चाएं-
ग्रामीणों की माने तो सोमवार रात सावरगांव के रास्ते सोमवार रात तीन लग्जरी कार बड़चिचोली पहुंची थी। पुलिस ने इनमें से दो कारों को चौकी में लाकर खड़ा भी कराया था। पुलिस ने कार लावारिस हालत में मिलना बताया था। बुधवार सुबह बिना किसी कार्रवाई के कार और दो लोगों को छोड़ दिया गया। हालांकि इस मामले की अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा तम्बाकू से लदे वाहनों की भी इस क्षेत्र से आवाजाही की जानकारी मिल रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
-मुझे जानकारी मिली है कि अनियमितताओं के चलते प्रधान आरक्षक जयसिंह ठाकुर को लाइन अटैच किया गया है। अन्य शिकायतों पर कप्तान द्वारा एसआई को फटकार लगाई गई है।
-रणविजय सिंह कुशवाह, एसडीओपी, पांढुर्ना।
 

Created On :   23 April 2020 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story