काला फीता लगाकर कुष्ठरोग निर्मूलन का सर्वे शुरू हुआ

Survey of leprosy eradication started by putting black tape
काला फीता लगाकर कुष्ठरोग निर्मूलन का सर्वे शुरू हुआ
 नागपुर काला फीता लगाकर कुष्ठरोग निर्मूलन का सर्वे शुरू हुआ

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मंगलवार से शहर और जिले में कुष्ठरोग निर्मूलन कार्यक्रम के लिए सर्वे शुरू किया गया। आशा वर्करों ने सरकार का निषेध करने काला फीताकर लगाकर सर्वेक्षण शुरू किया। हालांकि इस दौरान कुष्ठरोग निर्मूलन के लिए आवश्यक थूक जमा करने से साफ मना किया। सिर्फ कुष्ठरोग संबंधित जानकारी लेकर औपचारिकता पूरी की गई। इसे लेकर आशा वर्करों के संगठन आशा व गटप्रवर्तक कर्मचारी यूनियन (सीआयटीयू) ने सोमवार को ही संबंधित अधिकारी को निवेदन देकर थूक जमा करने से साफ मना कर दिया। संगठन का आरोप है कि इसके लिए न तो अलग से कोई मानधन है और सरकार मास्क या हाथ मोजे भी नहीं दे रही है। इसके अलावा विविध मांगों को भी सरकार के सामने रखा गया था। 

Created On :   14 Sept 2022 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story