- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 1 बाघिन के शावक को सूर्या ने उतारा...
1 बाघिन के शावक को सूर्या ने उतारा मौत के घाट
डिजिटल डेस्क, उमरेड। पवनी करांडला अभयारण्य में शनिवार की शाम सूर्या टी-9 नामक बाघ ने टी-1 बाघिन और सी-2 बाघ के दूसरे शावक को भी कक्ष क्रमांक 363 में मौत के घाट उतार दिया। करांडला के वनरक्षक को परिसर में नियमित गश्त के दौरान शाम को शावक का शव मिला है। उल्लेखनीय है कि सूर्या टी-9 ने टी-1 बाघिन और सी-2 बाघ के एक शावक को गत 14 मार्च को जंगल के कक्ष क्र. 1415 में मौत के घाट उतार दिया था। अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की थी और घटनास्थल से शावक का सिर और एक पिछला पैर बरामद किया था।
शावक का क्षत-विक्षत शव मिला
शावक का शव क्षत-विक्षत स्थिति में मिला है। मृत शावक टी-1 बाघिन का होने की पुष्टि वन विभाग ने की है। यह शावक दो दिन पहले कैमरे में नजर आया था। टी-1 बाघिन और टी-9 सूर्या बाघ एक साथ नियमित इसी परिसर में दिखाई दे रहे हैं। आगे की कार्रवाई राष्ट्रीय बाघ संवर्धन प्राधिकरण की कार्य पद्धति के अनुसार की जा रही है।
गश्त के दौरान मिला शव
राहुल गवई, डीएफओ, बोर बाघ प्रकल्प, पेंच के मुताबिक वनरक्षक और वन मजदूर की नियमित गश्त के दौरान एक शावक कक्ष क्रमांक 363 में मृत मिला है। परिसर में टी-1 बाघिन और टी-9 सूर्या बाघ नियमित रूप से एक साथ दिखाई दे रहे हैं। टी-1 बाघिन और सी-2 बाघ के दूसरे शावक को सूर्या टी-9 ने ही मारा है। ऐसा प्राथमिक अंदाजा लगाया जा रहा है।
Created On :   21 March 2021 6:07 PM IST