सुशांत की मौत मामला फिल्म राब्ता के निर्देशक दिनेश विजान के घर और ऑफिस पर ईडी की छापेमारी

Sushants death case ED raids at home and office of director Dinesh Vijan
सुशांत की मौत मामला फिल्म राब्ता के निर्देशक दिनेश विजान के घर और ऑफिस पर ईडी की छापेमारी
सुशांत की मौत मामला फिल्म राब्ता के निर्देशक दिनेश विजान के घर और ऑफिस पर ईडी की छापेमारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फिल्म निर्माता निर्देशक दिनेश विजान के घर और ऑफिस में छापेमारी की। सुशांत ने विजान की फिल्म राब्ता में काम किया था। विजान इस फिल्म के सह निर्माता और निर्देशक थे। इस फिल्म को लेकर हुए भुगतान को लेकर सवाल उठे थे, इसी मामले की ईडी छानबीन कर रही है। इससे पहले ईडी विजान से दो बार पूछताछ कर चुकी है। छापेमारी के दौरान विजान के घर और ऑफिस से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। इससे पहले पूछताछ के दौरान भी ईडी ने विजान से फिल्म के लिए सुशांत को किए गए भुगतान से जुड़े दस्तावेज और दूसरी जानकारियां मांगी थी। इस फिल्म के लिए सुशांत को साल 2016 में भुगतान किया गया था जबकि फिल्म जून 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म में कृति सेनन, राजकुमार राव, वरुण शर्मा जैसे कलाकार थे लेकिन यह सफल नहीं हो पाई थी। ईडी इस मामले में सुशांत की मैनेजर रही श्रुति मोदी और उदय सिंह गौरी से पूछताछ कर चुकी है। गौरी सुशांत का अकाउंट संभालतीं थीं। सुशांत की मौत से एक दिन पहले उनकी गौरी से बातचीत हुई थी। सुशांत के पिता ने अपनी शिकायत में सुशांत के पैसों के हेरफेर की शिकायत की थी। हालांकि उन्होंने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आरोप लगाया था लेकिन ईडी की जांच में रिया के खिलाफ आर्थिक गड़बड़ी को कोई सबूत नहीं मिले हैं।

फारेंसिक जांच के लिए भेजे गए फोन

सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले की छानबीन कर रही नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने छानबीन के दौरान जब्त किए गए मोबाइल फोन गुजरात के गांधीनगर स्थित फारेंसिक साइंसेस निदेशालय भेजा है। जब्त किए गए फोन उन अभिनेत्रियों के हैं, जिनसे मामले में पूछताछ की गई है। इसके अलावा मामले के दूसरे संदिग्धों और ड्रग पेडलर्स के भी फोन जांच के लिए भेजे गए हैं। एनसीबी मामले में ज्यादा सबूत हासिल करने के लिए कांटैक्ट लिस्ट, संदेशों, सोशल मीडिया पर हुई बातचीत की जांच करना चाहती है।  

 

Created On :   14 Oct 2020 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story